ताजा खबर
भारत के लिए बड़ा झटका, एच एस प्रणॉय नहीं खेलेंगे चाइना ओपन
पिछले महीने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शटलर लीन डान को हराने वाले, भारतीय शटलर, एच एस प्रणॉय डेंगू के कारण सितम्बर के आखिर में होने वाले चाइना ओपन का हिस्सा नहीं होंगे |
बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप में चीन के लीन डान को हराकर, प्रणॉय ने इतिहास लिख दिया था और चाइना ओपन के लिए भी एक अच्छी उम्मीद बन गए थे पर डेंगू होने की वजह से उनका इस टूर्नामेंट में भाग लेना नामुमकिन है| एच एस प्रणॉय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी।
हाल ही में ख़त्म हुए वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारत का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था| जहां पी वी सिंधु ने गोल्ड जीत कर इतिहास रच दिया था तो साई परिनीत ने भी कांस्य जीत 21 साल बाद वर्ल्ड चैम्पियनशिप में मेडल जीतने वाले पुरुष खिलाड़ी बने थे|
प्रणॉय अभी कुछ दिनों पहले तक चर्चा में बनें हुए थे, उन्होंने अर्जुन अवार्ड की जूरी के ऊपर पक्षपात करने का आरोप लगया था| उनके मुताबिक, इस लिस्ट उन्हीं का नाम होता है जिसके पैनल में जान पहचान अच्छी होती है|
17 से 22 सितम्बर तक होने वाले चाइना ओपन, बैडमिंटन के बड़े टूर्नामेंट्स में से एक है| पी वी सिंधु जहाँ अपना फॉर्म बरक़रार रखने की कोशिश में होंगी तो साइना नेहवाल वापसी करने की उम्मीद से मैदान में उतरेंगी| पुरषों में साई परिणीत एक कड़ी चुनौती देते हुए दिखाई देंगे और डबल्स में, वर्ल्ड नंबर 1 को हरा चुके, सात्विक साईराज रेड्डी और चिराग शेट्टी भी कोर्ट में उसी जीत को दोहराने के मकसद से उतरेंगे|