बैडमिंटन
एशियाई टीम चैम्पियनशिप: थाईलैंड को हराकर भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश
भारतीय पुरूष टीम ने शुक्रवार को बैडमिंटन एशिया टीम चैम्पियनशिप में थाईलैंड पर 3-2 की रोमांचक जीत से सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्का कर लिया। स्टार शटलर किदाम्बी श्रीकांत और बी साई प्रणीत को पहले दो एकल मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा लेकिन भारत ने अगले तीन मुकाबलों में वापसी करते हुए जीत हासिल की जिसमें एक एकल और दो युगल मुकाबले शामिल थे। इस तरह भारत ने क्वार्टरफाइनल में थाईलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी जहां उसका सामना दो बार की गत चैम्पियन इंडोनेशिया से होगा। पुरूष टीम ने पिछला पदक हैदराबाद में 2016 चरण में कांस्य पदक के रूप में जीता था।
विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदकधारी बी साई प्रणीत सबसे पहले उतरे, लेकिन उनका प्रयास सफल नहीं हो सका और वह दुनिया के 12वें नंबर के कंटाफोन वांगचारोएन से 14-21 21-14 12-21 से हार गये। दूसरे एकल मुकाबले में दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत को तीन बार के विश्व जूनियर चैम्पियन कुनलावुत वितिदसार्न से 20-22 14-21 से हार का सामना करना पड़ा जिससे भारतीय टीम 0-2 से पिछड़ रही थी
इसके बाद एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला ने किटिनुपोंग केद्रेन और तानुपात विरियांगकुरा पर पहले युगल में 21-18 22-20 की जीत से भारत की उम्मीदों को बनाये रखा। पिछले साल शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा लक्ष्य सेन ने दुनिया के 45वें नंबर के सुपान्यु अविहिंगसानोन पर 21-19 21-18 की जीत से भारत को 2-2 से बराबर कर दिया। इसके बाद दारोमदार चिराग शेट्टी और श्रीकांत की जोड़ी पर था। इस भारतीय जोड़ी ने मानीपोंग जोंगिट और निपिटफोन फुआंगफुआपेट पर दूसरे युगल मुकाबले में 21-15 16-21 21-15 से जीत हासिल की।