ताजा खबर
साई परिनीत का तगड़ा वार, वर्ल्ड नंबर-4 जोनातन क्रिस्टी को हरा का सेमीफाइनल्स में जगह बनाई
BWF वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक हो गया, पहले पी वी सिंधु ने सेमीफ़ाइनल में जगह बनाकर अपना पांचवां पदक पक्का किया, कुछ ही देर बाद साई परिनीत ने 36 साल बाद वर्ल्ड चैम्पियनशिप में मेडल सुनिक्षित करने पहले भारतीय पुरुष शटलर बन गए। क्वार्टर फ़ाइनल में उन्होंने इंडोनेशिया के जोनातन क्रिस्टी को 24 - 22 और 21 -14 से हरा कर सेमीफइनल्स में प्रवेश कर लिया है|
31 मिनट चले इस मुकाबले की टक्कर के साथ शरुआत करते हुए साई परिनीत ने लीड ली और स्कोर 8 - 5 पर ला खड़ा किया| इसके पहले क्रिस्टी डेनमार्क के जान औ जोर्गेसन को सीधे गेम्स में हरा चुके थे| इंटरवल तक आते आते क्रिस्टी ने गैप को कम कर स्कोर 10 - 11 से बराबरी करने की कोशिश की|परिनीत ने इंटरवल के बाद भी लीड बरकरार रखते हुए गेम को अपने तरफ बनाये रखा| गेम जैसे - जैसे अंत की तरफ बढ़ा, इंडोनाशियाई शटलर ने 19 - 19 के साथ बराबरी कर लिया| मुकाबला टक्कर का चला रहा था पर आखरी पलों में परिनीत ने बाज़ी मर ली और 24 - 22 से गेम अपने नाम कर लिया|
दूसरे गेम में परिनीत ने अपना फॉर्म न छोड़ते हुए लीड के साथ ही शुरुआत की और अपनी सूझ बुझ और अनुभव का इस्तमाल करते हुए बड़े ठन्डे दिमाग से गेम में बने रहे| इंटरवल के बाद एक अच्छी खासी लीड बना कर साई परिनीत 15 - 8 से जीत की ओर तेज़ी से बढ़ रहे थे|दूसरा गेम ज़्यादातर एक तरफ़ा ही रहा और परिनीत ने 21 - 14 से जीत दर्ज कर अपने स्किल्स से सबको चौंका दिया और 36 साल बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत के लिए पदक जीतने वाले पुरुष शटलर बन गए।