बैडमिंटन
COVID-19: थॉमस और उबेर कप के आयोजन को लेकर अनिश्चितता बरकरार
पहले ही स्थगित किये जा चुके थॉमस और उबेर कप के आयोजन पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं क्योंकि डेनमार्क सरकार ने अगस्त के आखिर मे देश में 'बड़े पैमाने पर लोगों के एकत्र होने ' पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह टूर्नामेंट 15 से 23 अगस्त के बीच डेनमार्क में होने थे। बैडमिंटन विश्व महासंघ और बैडमिंटन डेनमार्क अब डेनमार्क सरकार से बड़े पैमाने पर लोगों के जुटने पर तस्वीर स्पष्ट करने का आग्रह करेंगे।
बीडब्ल्यूएफ ने एक बयान में कहा ,''इसका असर बीडब्ल्यूएफ थॉमस कप और उबेर कप पर पड़ सकता है। हम सभी संबंधित पक्षों के साथ मिलकर समाधान तलाश रहे हैं।"
विश्व बैडमिंटन महासंघ ने जुलाई तक सारे टूर्नामेंट स्थगित किये थे:
इससे पहले विश्व बैडमिंटन महासंघ ने अपने सारे अंतरराष्ट्रीय, जूनियर और पैरा टूर्नामेंट कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मई से जुलाई तक स्थगित कर दिये । इनमें अधिकांश ग्रेड टू और थ्री टूर्नामेंट हैं जिनमें एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर, बीडब्ल्यूएफ टूर और बीडब्ल्यूएफ से मान्य अन्य टूर्नामेंट हैं। मेजबान सदस्य संघों और उपमहाद्वीपीय परिसंघों से मशविरे के बाद यह फैसला लिया गया । इस दौरान इंडोनेशिया ओपन 2020 भी स्थगित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : विश्व बैडमिंटन महासंघ वर्ल्ड चैम्पियनशिप की तारीखों का विकल्प तलाश रहा