Begin typing your search above and press return to search.

बैडमिंटन

क्या वर्ल्ड चैम्पियनशिप के साथ सिंधु जीतेंगी इस साल का पहला ख़िताब ?

क्या वर्ल्ड चैम्पियनशिप के साथ सिंधु जीतेंगी इस साल का पहला ख़िताब ?
X
By

P. Divya Rao

Published: 17 Aug 2019 9:22 AM GMT
हर खिलाड़ी के करियर में वर्ल्ड चैंपियनशिप्स बहुत मायने रखता है, स्विट्ज़रलैंड में होने वाले इस साल के बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप्स 19 अगस्त से शुरू हो रहें हैं और सबकी निगाहें गोल्ड पर टिकी हैं। उस गोल्ड को हासिल करने की सबसे तगड़ी उम्मीदवार हैं पी वी सिंधु जो इससे पहले दो सिल्वर अपने नाम कर चुकी हैं और इस बार मेडल का कलर बदलने की उम्मीद करेंगी। पर यह सफर आसान नहीं रहेगा क्योंकि इंडोनेशिया और जापान ओपन में अकाने यामागुची से हारने के बाद, उनके कॉन्फिडेंस को थोड़ा झटका लगा है| मगर हम यह नहीं भूल सकते की सिंधु अपने 'नेवर गिव अप' एटिट्यूड की वजह से जानी जाती हैं और वह फिर एक बार उसी उम्मीद से कोर्ट में उतरेंगी| सिंधु की गोल्ड के लिए कोशिश
सिंधु की गोल्ड के लिए कोशिश इस पूरे साल उन्होंने एक भी ख़िताब अपने नाम नहीं किया है पर हम यह नहीं बोल सकते कि उनके प्रदर्शन में कमी थी क्योंकि सिंधु ने कुछ अनएक्सपेक्टेड शॉट्स और स्पीड में बदलाव के साथ अपने गेम में बेहतरी की है| इन खेलों की सबसे अच्छी बात तो यह रहेगी कि अगर सब सही रहा तो सेमी-फाइनल्स में साइना नेहवाल और सिंधु का मुकाबला हो सकता है| पर रास्ता इतना आसान नहीं क्योंकि सिंधु को जहाँ अपने डिफेंस में काम करने कि ज़रूरत तो वहीं साइना अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हुई हैं| इसके आलावा इनके सामने चेन यु फेई, अकाने यामागुची और ताई तज़ु यिंग जैसे नाम हैं जो काफी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं| चेन यु फेई जिन्होंने अपने नाम ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप का टाइटल कर चुका है अब पूरी कोशिश करेंगी यह ख़िताब भी घर ले जा सकें। भले ही इस बार कैरोलिना मरीन के न खेलने से सिंधु को राहत हो पर यामागुची उसकी कमी पूरी कर देंगी| मगर हम यह भी जानते है कि सिंधु का प्रदर्शन वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में हमेशा से अच्छा रहा है और इस वजह से उनका कॉन्फिडेंस बना रहेगा|
Next Story
Share it