ताजा खबर
लगातार तीसरी बार BWF वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुंची पी वी सिंधु
BWF वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत की स्टार शटलर पी वी सिंधु ने लगातार दूसरी तीसरी बार फ़ाइनल में जगह बना ली है। शनिवार को खेले गए महिला सिंगल्स सेमीफ़ाइनल में सिंधु ने वर्ल्ड नंबर-3 चेन यू फ़े को 40 मिनट चले मुक़ाबले में 21-7, 21-14 से सीधे गेम्स में शिकस्त दी। वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में लगातार तीसरी बार फ़ाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय और दुनिया की सिर्फ़ तीसरी महिला शटलर हैं।
सिंधु का वर्चस्व इसी से समझा जा सकता है कि पहले गेम में चीन की चेन यू फ़े कहीं से सिंधु के आस पास भी नहीं थी। पहले हाफ़ तक सिंधु 11-4 की बढ़त बना चुकीं थी और देखते ही देखते सिंधु ने महज़ 15 मिनट में पहला गेम 21-7 से जीत लिया।
दूसरे गेम में भी सिंधु ने बढ़त बनाए रखी, हालाँकि चेन के लिए ये करो या मरो का गेम था। जहाँ उन्होंने पहले गेम की तुलना में ज़्यादा बेहतर बैडमिंटन खेला और सिंधु को टक्कर देती नज़र आईं। लेकिन दूसरे गेम के मिड ब्रेक तक सिंधु ने 11-7 की बढ़त बना ली थी और वह इसी गेम में मैच अपनी झोली में करने के इरादों से लबरेज़ थीं। और हुआ भी वैसा ही, सिंधु ने किसी तरह की कोई ग़लती नहीं की और दूसरा गेम 25 मिनट में 21-14 से अपने नाम करते हुए एक शानदार जीत दर्ज की।
पी वी सिंधु लगातार तीसरी बार BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहुँचने वाली पहली भारतीय शटलर बन गईं हैं। इससे पहले सिंधु 2017 और 2018 के फ़ाइनल में भी पहुँची थी लेकिन दोनों ही बार उन्हें रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा था।
2017 में सिंधु को जापान की नोज़ोमी ओकोहारा ने हराया था जबकि 2018 में उन्हें स्पेन की कैरोलिना मरीन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
इस बार सिंधु की नज़र पदक के रंग बदलते हुए इतिहास रचने की है, किसी भी भारतीय शटलर ने आज तक वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल नहीं जीता है और इसको सिंधु इस बार बदलना चाहेंगी।