ताजा खबर
अच्छी टक्कर के बाद भी प्रणोय वर्ल्ड नंबर 1 को शिकस्त देने से चूके और हुए बाहर
BWF वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के तीसरे दिन केंतो मोमोता ने भारत के सबसे बड़े दावेदार एच एस प्रणोय को 55 मिनट तक चले शानदार मुकाबले में 21 - 19 और 21 - 12 से हरा दिया और इस तरह से प्रणोय टूर्नामेंट से बाहर हो गए। हालांकि प्रणोय ने एक अच्छी कोशिश की और मोमोतो को कड़ी टक्कर दी।
लिन डान को हरा कर प्रणोय ने भारत कि उम्मीदें और ज़्यादा बढ़ा दी थी| 55 मिनट तक चले मैच में प्रणोय ने शुरुआत में केंतो को तगड़ा मुकाबला देते हुए अपने गेम से बहुत चकमा दिया| 27 वर्षीय प्रणोय ने केंतो कि बराबरी करते हुए उनको ज़्यादा मौका नहीं दिया पर अपने अग्रेसिव गेम और स्पीड की वजह से उनका मुकाबला करना मुश्किल होता गया| ऐसा लग रहा था मानो प्रणोय के पास मोमोता के हर शॉट का जवाब हो| इंटरवल तक आते स्कोर 11 - 7 पर था| इस लीड के बाद मोमोता का मुकाबला करना प्रणोय के लिए काफी मुश्किल हो रहा था| पर प्रणोय ने हार न मानते हुए स्कोर 12 -12 के साथ बराबरी कर लिया| पर केंतो मोमोता ने आखरी पलों में गेम की गति में परिवर्तन कर पहला सेट 21 - 19 से अपने नाम किया|
दूसरा गेम भी उसी टक्कर के साथ शुरू हुआ| इंटरवल तक आते आते मोमोता ने एक अच्छी लीड ले ली और 11- 5 की बढ़त से प्रणोय को गलती करने पर मजबूर करते रहे| देर रात आज साइना नेहवाल और पी वी सिंधु का भी मुकाबला होगा|