ताजा खबर
2019 चाइना ओपन अपडेट:वर्ल्ड नंबर 7 की जोड़ी को बाहर कर, सात्विक और अश्विनी की जोड़ी पहुंची दूसरे राउंड
मंगलवार को शुरू हुए चाइना ओपन में अश्विनी पोन्नप्पाऔर सात्विकसाईराज रन्किरेड्डी ने इंडोनेशिया के प्रवीन जॉर्डन और मिलाती ओक्टावियंति को 50 मिनट लम्बे चले मैच में 22 - 20 , 17 - 21 और 21 - 17 से मात दी|
भारतीय जोड़ी विश्व में 26वें स्थान पर हैं और उन्होंने अपने से बेहतर रैंकिंग की जोड़ी, विश्व में नंबर 7 , को हराकर युगल भारत की उम्मीदें बढ़ा दी हैं| अश्विनी पोनप्पा ने नेट पे शानदार शॉट्स खेले जिसकी वजह से सात्विक को जम्प स्मैशेस के लिए अवसर बनने लगा| सबसे अच्छी बात यह रही की यह जोड़ी फॉर्म में नज़र आ रही थी| पहले गेम में टक्कर के मुकाबले के बात दूसरे सेट में इंडोनेशिया के खिलाड़ियों ने वापसी करते हुए 21 - 17 से भारतीय जोड़ी को हराया| दूसरे गेम में भारत की तरह से कुछ अनफोर्स्ड एरर ने चिंत में दाल दिया था पर तीसरे गेम में, ऐसी कोई भी गलती न करते हुए, उन्होंने अपनी लय बनाये रखा और 21 - 17 से मैच अपने नाम कर लिया|
इसके बाद इनका मुकबला जापान के युकी और मिसाकी की जोड़ी और आयरलैंड के सैम माघे और क्लोई माघे में से जीतने वाली जोड़ी के साथ होगा| दोनों ही जोड़ियाँ, भारतीय शटलर्स से ख़राब वर्ल्ड रैंकिंग रखती हैं पर जापानी जोड़ी एक कड़ा मुकाबला दे सकतीं हैं|