एथलेटिक्स
विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप: नौवें स्थान पर रहे भारतीय ट्रिपल जंपर एल्डोस पॉल
रविवार को हुई स्पर्धा में एल्डोस का सर्वश्रेष्ठ प्रयास 16.79 मीटर रहा
यूजीन में चल रही विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के ट्रिपल जंप स्पर्धा के फाइनल में भारत के एल्डोस पॉल ने नौवां स्थान हासिल किया। रविवार को हुई स्पर्धा में एल्डोस का सर्वश्रेष्ठ प्रयास 16.79 मीटर रहा जो उन्होंने दूसरे दौर में दिया। पहले प्रयास में उन्होंने 16.37 मीटर और तीसरे प्रयास में 13.86 मीटर की कूद लगाई।
हालांकि वह पहला और दूसरा स्थान हासिल करने वाले पेड्रो पिकार्डो के 17.95 मीटर और फेब्रिक जांगो के 17.55 मीटर कूद से काफी पीछे रहे और 9वें स्थान पर रहते हुए दूसरे दौर के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए।
इससे पहले पॉल विश्व चैंपियनशिप के ट्रिपल जंप स्पर्धा में 16.68 मीटर की कूद लगाकर फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय एथलीट बने थे। इस तरह वह ग्रुप ए क्वालीफिकेशन में छठे स्थान पर और कुल 12वें स्थान पर रहे थे।
बता दें 25 वर्षीय एल्डोस पॉल का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन 16.99 मीटरहै, जिसे उन्होंने अप्रैल में हुए फेडरेशन कप में स्वर्ण पदक जीतकर बनाया था।
पॉल के अलावा भारत के दो अन्य ट्रिपल जंपर्स ने भी इस स्पर्धा में भाग लिया लेकिन वो फाइनल का टिकट हासिल नहीं कर सके। प्रवीण चित्रवेल और अब्दुल्ला अबूबकर क्रमशः 16.49 मीटर और 16.45 मीटर की जंप लगाकर कुल मिलाकर 17वें और 19वें स्थान पर रहे।