एथलेटिक्स
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप: स्टीपलचेज स्पर्धा में पदक हासिल करने से चुके साबले, 11वें स्थान पर बनाई जगह
मोरक्को के सोफियान बक्काली ने 8:25.13 का समय निकालकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया
ओरेगन में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मंगलवार को हुई स्टीपलचेज स्पर्धा में भारतीय खिलाड़ी अविनाश साबले को निराशा हाथ लगी हैं।
अविनाश ने पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा के फाइनल में 8: 31.75 का समय लगाया और 11वें स्थान पर अपनी जगह बनाई।
जबकि मोरक्को के सोफियान बक्काली ने 8:25.13 का समय निकालकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया।
बता दें इससे पहले उन्होंने 16 जुलाई को क्वालिफिकेशन राउंड में 8:18.75 का वक्त निकालते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।
27 वर्षीय अविनाश ने आठ मिनट 31.75 सेकेंड का समय लिया जो आठ मिनट 12.48 सेकेंड के उनके सत्र और निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आसपास भी नहीं है।
एथलेटिक्स से जुड़ने से पहले सियाचिन में तैनात रहे साबले ने हाल के समय में कई बार राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा। पिछले महीने प्रतिष्ठित डायमंड लीग में पांचवें स्थान पर रहते हुए उन्होंने 8:12.48 का वक्त लगाकर नेशनल रिकार्ड बनाया था।
गौरतलब है की अविनाश पहली बार सुर्खियों में 2019 एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में आए थे जहां उन्होंने सिल्वर मेडल हासिल किया था। इसके साथ ही 68 सालों में 3000 मीटर स्टीपलचेज में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय का रिकॉर्ड भी उनके नाम हैं।