एथलेटिक्स
आज से शुरू होगी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप, पदको का सूखा खत्म करने उतरेंगे भारतीय एथलीट
इस चैंपियनशिप में दुनियाभर 200 देशों से लगभग 2000 से अधिक एथलीट 50 इवेंटो में हिस्सा लेने जा रहे हैं।
ट्रैक एंड फील्ड के एथलीटों के लिए सबसे बड़ी प्रतियोगिता विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 15 जुलाई यानि शुक्रवार से अमेरिका के यूजीन में शुरू होने जा रही है। इस चैंपियनशिप में दुनियाभर 200 देशों से लगभग 2000 से अधिक एथलीट 50 इवेंटो में हिस्सा लेने जा रहे हैं। यह टूर्नामेंट हर दो साल में आयोजित होता है। पहली बार टूर्नामेंट की मेजबानी अमेरिका कर रहा है।
इस साल टूर्नामेंट में भारत का 32 सदस्यी दल हिस्सा ले रहा है। जो चैंपियनशिप की कई स्पर्धाओं में भारत की ओर से चुनौती पेश करेंगे। अब तक इस चैंपियनशिप में भारत की ओर से मात्र अंजू बाॅबी जॉर्ज ने साल 2003 में लांग जंप में देश के लिए कांस्य पदक जीता था। यह किसी भी भारतीय एथलीट का चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। तब से अब तक चैंपियनशिप में कोई और एथलीट देश के लिए पदक नहीं जीत पाया है। इस साल चैंपियनशिप में देश की निगाहें कुछ एथलीटों पर रहेगी जो इस साल 19 पदकों के सूखे को खत्म कर सकते हैं।
नीरज चोपड़ा - टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक नीरज चोपड़ा पर पूरे देश की निगाहें होगी। वें चैंपियनशिप की भाला फेंक स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करेगें। नीरज वर्तमान में अच्छे फॉर्म में है। उन्होंने हाल ही में डायमंड लीग और फिनलैंड में शानदार प्रदर्शन कर देश के लिए पदक जीते थे। वें इस चैंपियनशिप में भी शानदार प्रदर्शन देश के लिए पदक जीतना चाहेंगे।
मुरली श्रीशंकर - देश के उभरते हुए 23 वर्षीय मुरली शंकर टोक्यो ओलंपिक के बाद पहली बार किसी प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में उतरने जा रहे हैं। उन्होंने साल 2018 में 8.20 मीटर की छलांग लगाकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वें इस चैंपियनशिप में ऐसी ही लंबी छलांग लगाकर देश के लिए पदक जीतना चाहेंगे।
अन्य एथलीट - इन दो एथलीटों के अलावा भारत को स्टीपलचेसर में अविनाश साबले से बड़ी उम्मीदें होगी। वें पिछले चार सालों में पांच बार अपने ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड में सुधार कर चुके हैं। इनके अलावा शाॅटपुट में तेजिंदर पाल, जेस्विन एल्ड्रिन, अनस याहिया से भी बडी उम्मीदें होगी।
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022: भारतीय दल
एमपी जाबिर - मेंस 400 मीटर हर्डल
अविनाश साबले - मेंस 3000 मीटर स्टीपलचेज
तजिंदरपाल सिंह तूर - पुरूष शॉट पुट
नीरज चोपड़ा - पुरूष जैवलिन थ्रो
रोहित यादव- पुरूष जैवलिन थ्रो
मुरली श्रीशंकर - पुरूष लॉन्ग जम्प
मोहम्मद अनीस याहिया - पुरूष लॉन्ग जम्प
जेसविन एल्ड्रिन - पुरूष लॉन्ग जम्प
अब्दुल्ला अबूबकर - पुरूष ट्रिपल जंप
प्रवीण चित्रवेल - पुरूष ट्रिपल जंप
एल्धोस पॉल - पुरूष ट्रिपल जंप
संदीप कुमार - पुरूष 20 किमी रेस वॉक
अमोज जैकब* - पुरूष 4x400 मीटर रिले
नूह निर्मल टॉम - पुरूष 4x400 मीटर रिले
मोहम्मद अजमल वरियाथोडी - पुरूष 4x400 मीटर रिले
नागनाथन पांडी - पुरूष 4x400 मीटर रिले
राजेश रमेश - पुरूष 4x400 मीटर रिले
मोहम्मद अनस याहिया - पुरूष 4x400 मीटर रिले
धनलक्ष्मी सेकर. - महिला 200मी
ऐश्वर्या मिश्रा - महिला 400 मी
पारुल चौधरी - महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज
अन्नू रानी - महिला जैवलिन थ्रो
प्रियंका गोस्वामी - महिला 20 किमी और 35 किमी रेस वॉक