एथलेटिक्स
U-20 World Athletics Championship: विवेक कुमार ने पुरुष भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में बनाई अपनी जगह
विवेक के अलावा भारत के सेल्वा प्रभु ने भी दूसरे स्थान पर रहते हुए पुरुष ट्रिपल जंप स्पर्धा के फाइनल में अपनी जगह बनाई हैं।
कोलंबिया में चल रहे अंडर 20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के भाला फेंक खिलाड़ी विवेक कुमार ने शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में अपनी जगह बना ली हैं।
युवा खिलाड़ी विवेक ने गुरुवार को हुई भाला फेंक स्पर्धा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 69.68 मीटर भाला फेंक कर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया हैं। इसके साथ ही उन्होंने ग्रुप ए में चौथा और कुल मिलाकर आठवें स्थान पर अपनी जगह बनाई हैं।
इससे पहले विवेक ने जून में हुई अंडर 20 नेशनल फेडरेशन कप के दौरान 69.66 मीटर का भाला फेंक कर अपना अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।
आपको बता दे भारत के स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा एकमात्र ऐसे भाला फेंक भारतीय खिलाड़ी है जिन्होंने अंडर 20 विश्व एथलेटिक्स की इस स्पर्धा में पदक जीता हासिल किया हैं। विवेक के अलावा भारत के सेल्वा प्रभु ने भी दूसरे स्थान पर रहते हुए पुरुष ट्रिपल जंप स्पर्धा के फाइनल में अपनी जगह बनाई हैं।