एथलेटिक्स
U-20 World Athletics Championship : भारत की रूपल चौधरी ने किया शानदार प्रदर्शन, फाइनल में बनाई अपनी जगह
रूपल ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 400 मीटर रेस की स्पर्धा को महज 52.77 सेकंड में पूरा कर लिया।
कोलंबिया में चल रहे अंडर 20 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की रूपल चौधरी ने महिला 400 मीटर रेस के फाइनल में अपनी जगह बना ली हैं। बुधवार को हुए सेमीफाइनल मुक़ाबले में रूपल ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 400 मीटर रेस की स्पर्धा को महज 52.77 सेकंड में पूरा कर लिया। उत्तर प्रदेश के मेरठ की रूपल ने 27 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ लगाई। और दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
रूपल के अलावा इस स्पर्धा में भारत की प्रिया मोहन ने भी भाग लिया 10वें स्थान पर रहते हुए फाइनल में अपनी बनाने नाकाम हुई। अब उनका अगला शुक्रवार को होगा जहां वह स्वर्ण के लिए अपना प्रदर्शन दिखाएंगी।
रूपल के फाइनल में पहुंचने से दो दिन पहले भारतीय मिश्रित रिले टीम ने विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतते हुए इतिहास रचा था। इस टीम में रूपल भी शामिल थीं, उनके साथ टीम में भरत श्रीधर, प्रिया मोहन, कपिल भी मौजूद थे।