Begin typing your search above and press return to search.

एथलेटिक्स

तेजस्विन शंकर न्यू लाइफ इनविटेशनल में दूसरे स्थान पर रहे

24 वर्षीय राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता तेजस्विन ने 2.21 मीटर की छलांग लगाई

tejaswin shankar high jump
X

तेजस्विन शंकर

By

Bikash Chand Katoch

Published: 14 May 2023 11:46 AM GMT

भारतीय एथलीट तेजस्विन शंकर ने शनिवार रात बहामास में ग्रैंड बहामा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में NACAC न्यू लाइफ इनविटेशनल इवेंट में दूसरा स्थान हासिल किया।

बहामास के 38 वर्षीय डोनाल्ड थॉमस ने 2.26 मीटर की छलांग लगाकर प्रतियोगिता जीती। थॉमस 2007 विश्व चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता हैं।

24 वर्षीय राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता तेजस्विन ने 2.21 मीटर की छलांग लगाई, लेकिन 2.29 मीटर के अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड से पीछे रह गए, जो उन्होंने अप्रैल 2018 में NCAA के टेक्सास टेक कॉर्की शूटआउट में 2018 में हासिल किया था।

तेजस्विन ने 2022 में बर्मिंघम में 2.22 मीटर की छलांग लगाकर राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीता था। बहामास में कॉन्टिनेंटल टूर रजत स्तर की प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहकर तेजस्विन 1179 अंक हासिल करेंगे। जमैका के लुशेन विल्सन ने 2.21 मीटर की छलांग लगाकर संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया।

Next Story
Share it