Begin typing your search above and press return to search.

एथलेटिक्स

तेजिंदरपाल सिंह तूर और एल्डोज पॉल राष्ट्रीय ‘थ्रो एवं जम्प’ प्रतियोगिता में होंगे आकर्षण का केन्द्र

कुल 195 एथलीट दो दिनों में आठ स्पर्धाओं में प्रतिस्पर्धा करेंगे

tajinderpal singh toor
X

तेजिंदरपाल सिंह तूर

By

Bikash Chand Katoch

Updated: 2 March 2023 5:29 AM GMT

गोला फेंक में राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक तेजिंदरपाल सिंह तूर और करणवीर सिंह के साथ त्रिकूद खिलाड़ी एल्डोज पॉल बुधवार से शुरू होने वाली दूसरी एएफआई (भारतीय एथलेटिक्स महासंघ) राष्ट्रीय ‘थ्रो एवं जम्प’ प्रतियोगिता में आकर्षण का केंद्र होंगे। कुल 195 एथलीट दो दिनों में आठ स्पर्धाओं में प्रतिस्पर्धा करेंगे। गोला फेंक, चक्का फेंक, तार गोला फेंक और भाला फेंक (दिन 1) और लंबी कूद ऊंची, ऊंची कूद, त्रिकूद और बाँस कूद (दिन 2)

तूर और करणवीर ने इस महीने की शुरुआत में नूर-सुल्तान में एशियाई इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में क्रमशः स्वर्ण और रजत पदक जीते थे। इन दोनों के बीच ‘इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स’ में एक और रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है।

इस आयोजन से एएफआई का आउटडोर सत्र भी शुरू होगा। इस साल विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप और एशियाई खेल को देखते हुए 28 वर्षीय तूर अपने प्रदर्शन में सुधार करने की कोशिश करेंगे। तूर और करणवीर के अलावा इंद्रजीत सिंह और साहिब सिंह भी इस प्रतियोगिता में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।

महिलाओं के गोला फेंक में मनप्रीत कौर 18 मीटर का आंकड़ा पार करने वाली एकमात्र भारतीय हैं। उनके अलावा तार गोला फेंक खिलाड़ी मंजू बाला के प्रदर्शन पर नजरें होंगी। दोनों पिछले साल अपनी-अपनी स्पर्धाओं में भारतीय खिलाड़ियों में शीर्ष पर रहे थे।

त्रिकूद में 16 एल्डोज पॉल, अब्दुल्ला अबुबकर, प्रवीण चित्रावल और कार्तिक उन्नीकृष्णन की मौजूदगी से मुकाबला करीबी होगा। पॉल और अबूबकर ने पिछले साल राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण और रजत पदक जीता था। एम श्रीशंकर की गैरमौजूदगी में एशियाई इंडोर चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता जेसविन एल्ड्रिन और मोहम्मद अनस याहिया पुरुषों की लंबी कूद में खिताब के लिए एक-दूसरे को चुनौती देंगे।

प्रतियोगिता के बारे में बात करते हुए आईआईएस के सीईओ रुश्दी वारली ने कहा, "यह शानदार है कि एएफआई ने इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट को इंडियन ओपन के दूसरे संस्करण - थ्रो और जंप प्रतियोगिता के लिए एक स्थल के रूप में चुना है । यह एथलीटों को आईआईएस में मौजूद विश्व स्तरीय सुविधाओं का अनुभव करने का मौका देता है। आईआईएस में यह हमारे लिए रोमांचक समय है और मुझे पूरा विश्वास है कि यह एक सफल प्रतियोगिता होगी।"

एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ आदिले सुमरिवाला ने कहा, “बेल्लारी में इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट में आयोजित दूसरी एएफआई इंडियन ओपन थ्रो और जंप प्रतियोगिता, हमारे एथलीटों के लिए एशियाई खेलों, विश्व चैंपियनशिप और अगले साल के ओलंपिक खेलों के लिए योग्यता अर्जित करने का अवसर होगा। पिछले कुछ वर्षों में हमारे कूदने और फेंकने वाले एथलीटों की गुणवत्ता और गहराई यह सुनिश्चित करेगी कि हम बेल्लारी में एक बड़ी प्रतियोगिता देखेंगे।”

Next Story
Share it