Begin typing your search above and press return to search.

एथलेटिक्स

श्रीशंकर ने एमवीए ‘हाई परफॉर्मेंस’ एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता

वह अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8.36 मीटर को हासिल करने से केवल 0.07 मीटर से चूक गए।

Murali Sreeshankar Long Jump
X

 मुरली श्रीशंकर अपने पिता के साथ

By

Bikash Chand Katoch

Updated: 1 May 2023 10:02 AM GMT

भारत के लंबी कूद के एथलीट मुरली श्रीशंकर ने अमेरिका के चुला विस्टा में आयोजित एमवीए ‘हाई परफॉर्मेंस’ एथलेटिक्स प्रतियोगिता में में 8.29 मीटर की छलांग के साथ स्वर्ण पदक जीता।

पिछले साल राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीतने वाले इस 24 वर्षीय खिलाड़ी ने इस सत्र की अपनी दूसरी प्रतियोगिता में भाग लेते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया तथा वह अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8.36 मीटर को हासिल करने से केवल 0.07 मीटर से चूक गए।

हवा की अधिकतम स्वीकार्य गति +2 मीटर/सेकेंड है, जबकि श्रीशंकर के प्रयास के समय हवा की गति 3.1 मीटर/सेकेंड थी। श्रीशंकर ने इस महीने की शुरुआत में बेंगलुरु में इंडियन ग्रां प्री में 7.94 मीटर की छलांग लगाई थी।

श्रीशंकर ने पिछले साल अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। श्रीशंकर ने 8.36 की छलांग के साथ भारत में पुरुषों की लंबी कूद का राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया था, लेकिन मार्च में दूसरी इंडियन ओपन जंप चैंपियनशिप में जेसविन एल्ड्रिन ने 8.42 मीटर के प्रयास से इसे पीछे छोड़ दिया।

चीन के मा वेइडोंग ने 7.99 मीटर की छलांग लगाकर रजत पदक, जबकि उनके हमवतन हुआफेंग हुआंग ने 7.61 मीटर की छलांग लगाकर कांस्य पदक जीता।

इस साल अगस्त में बुडापेस्ट में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाइंग मानक 8.25 मीटर है और श्रीशंकर का प्रयास इससे बेहतर था लेकिन हवा की गति अधिक होने के कारण इसे नहीं माना गया।

Next Story
Share it