Begin typing your search above and press return to search.

एथलेटिक्स

पीटी उषा ने रोते हुए बयां किया अपना दर्द, बोली- मेरी एकेडमी पर किया जा रहा है अवैध कब्जा

केरल के कोझिकोड पीटी उषा का उषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स नाम की अकादमी स्थित है, जहां कई छात्राएं और एथलीट ट्रेनिंग लेते हैं।

PT Usha
X

पीटी उषा

By

Pratyaksha Asthana

Updated: 5 Feb 2023 11:40 AM GMT

भारत की पूर्व दिग्गज धावक और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान अपना दर्द बयां किया। उड़नपरी के नाम से मशहूर पीटी उषा ने कोझिकोड जिले में उनकी एकेडमी कैंपस 'उषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स' की जमीन में अवैध निर्माण किए जाने का आरोप लगाया हैं। उषा ने भावुक होते हुए बताया कि कुछ लोग छात्राओं के कैंप्स में घुस गए और रात में भी कई लोग नशे की हालत में आते हैं। यहां उपद्रव करते हैं। उन्होंने इस दौरान कहा कि लगातार उन्हें टारगेट किया जा रहा है। उन्हें लड़कियों की हमेशा चिंता रहती है।

केरल के कोझिकोड पीटी उषा का उषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स नाम की अकादमी स्थित है, जहां कई छात्राएं और एथलीट ट्रेनिंग लेते हैं।

आरोप लगाते हुए पीटी उषा ने कहा, "कुछ लोग 'उषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स' में घुस आए और उन्होंने अवैध निर्माण कार्य शुरू कर दिया। जब मैनेजमेंट उन्हें रोकना चाहा, तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया।"

लड़कियों की चिंता को जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, "यह एक उभरती हुई संस्था है, जिसमें कई सारे एथलीट ट्रेनिंग लेते हैं। ऐसी घटना यहां पहली बार नहीं हुई है। यहां पढ़ने वाली लड़कियों की सुरक्षा हमारे लिए सबसे बड़ी चिंता बनी हुई है। हम आज भी एकेडमी के चारों और बाउंड्री नहीं बना सके हैं।''

Next Story
Share it