एथलेटिक्स
पीएम मोदी ने डायमंड लीग का खिताब जीतने पर नीरज चोपड़ा को दी बधाई
मुकाबले में नीरज की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, उनका पहला प्रयास फाउल रहा था। लेकिन अपने दूसरे प्रयास में उन्होंने 88.44 मीटर फेंक कर भाला फेंका, जो उनके करियर का चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रच अपना और देश का नाम रौशन किया हैं। नीरज ने स्विट्जरलैंड में ज्यूरिख डायमंड लीग फाइनल 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया हैं। और ऐसा करने वाले वह भारत के पहले एथलीट बन गए।
उनकी इस कामयाबी पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी हैं। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, "प्रतिष्ठित डायमंड लीग ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय बनकर एक बार फिर इतिहास रचने के लिए नीरज चोपड़ा को बधाई।" उन्होंने बड़ी लगन और निरंतरता के साथ प्रदर्शन किया है। उनकी लगातार सफलताओं से पता चलता है कि भारतीय एथलेटिक्स कितनी आगे बढ़ रहा है।"
हालाकि मुकाबले में नीरज की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, उनका पहला प्रयास फाउल रहा था। लेकिन अपने दूसरे प्रयास में उन्होंने 88.44 मीटर फेंक कर भाला फेंका, जो उनके करियर का चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने अपने अगले चार प्रयासों में 88.00 मीटर, 86.11 मीटर, 87.00 मीटर और 83.60 मीटर दूर भाला फेंका।