एथलेटिक्स
नीरज चोपड़ा की ऐतिहासिक जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई कहा, भारतीय खेल के लिए यह खास क्षण हैं
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल कर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा को खूब बधाइयां मिल रही हैं। रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में नीरज ने चौथे प्रयास में 88.13 मीटर दूर भाला फेंक कर रजत पदक पर कब्जा किया। हालांकि फाइनल स्पर्धा में उनका दो प्रयास फाउल रहा, जिस वजह से वह स्वर्ण पदक हासिल करने से चूक गए।
ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज की जीत पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें उनकी इस कामयाबी पर बधाई दी हैं।
पीएम मोदी ने ट्वीट में कर लिखा,"हमारे देश के दिग्गज एथलीटों में से एक नीरज चोपड़ा ने यह बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्हें इस विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ऐतिहासिक रजत पदक जीतने के लिए बधाई, यह भारतीय खेलों के लिए एक खास पल है। नीरज चोपड़ा को उनके अगले टूर्नामेंट और भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं।"
पीएम मोदी के अलावा पूर्व खेल मंत्री किरण रिजिजू,ओलंपिक चैंपियन अभिनव बिंद्रा और कई खेल जगत की हस्तियों ने भी नीरज चोपड़ा को बधाई दी हैं।
ओलंपिक चैंपियन अभिनव बिंद्रा ने उन्हें बधाई दी है और आगे के लिए शुभकामनाएं दी है।
पूर्व खेल मंत्री किरन रिजिजू ने भी नीरज चोपड़ा को बधाई दी है। उन्होंने लिखा है कि वर्ल्ड एथलेटिक्स में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष एथलीट और दूसरे भारतीय एथलीट बनने के लिए उन्हें शुभकामनाएं।