एथलेटिक्स
नीरज चोपड़ा की धमाकेदार वापसी, जीती दोहा डायमंड लीग
नीरज ने पहले ही प्रयास में 88.67 मीटर दूर भाला फेंका। नीरज का यह पहला थ्रो प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ थ्रो रहा
भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने नए सत्र की शानदार शुरुआत की है। नीरज चोपड़ा ने 5 मई (शुक्रवार) को दोहा डायमंड लीग का खिताब अपने नाम किया। दोहा के कतर स्पोर्ट्स क्लब में हुई प्रतियोगिता में नीरज ने पहले ही प्रयास में 88.67 मीटर दूर भाला फेंका। नीरज का यह पहला थ्रो प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ थ्रो रहा। इसी के साथ नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। पिछले सत्र में ज्यूरिख में सनसनीखेज तरीके से डायमंड ट्रॉफी 2022 जीतने के बाद से चोपड़ा एक्शन में नजर आए थे। हालांकि नीरज एक बार फिर 90 मीटर बैरियर को पार करने में सफल नहीं रह पाए।
नीरज का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 89.94 मीटर है, जो राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है। वह 2018 में दोहा डायमंड लीग में अपनी इकलौती भागीदारी में 2018 में 87.43 मीटर के साथ चौथे स्थान पर रहे थे। नीरज पिछले साल 'अच्छी फिटनेस और ताकत' की कमी के कारण दोहा डायमंड लीग में हिस्सा नहीं ले सके थे। वह पिछले सितंबर में ज्यूरिख में 2022 ग्रैंड फिनाले जीतने के बाद डायमंड लीग चैम्पियन बनने वाले पहले भारतीय बने। इससे एक महीने पहले वह लुसाने में डायमंड लीग मीट जीतने वाले पहले भारतीय बने थे।
दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन
पहला प्रयास - 88.67 मी
दूसरा प्रयास - 86.04 मी
तीसरा प्रयास - 85.47 मी
चौथा प्रयास - फाउल
पांचवां प्रयास- 84.37 मी
छठा प्रयास- 86.52 मी
नीरज का मुकाबला टूर्नामेंट में टोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता जैकब वडलेज्च, विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स, यूरोपीय चैंपियन जूलियन वेबर और पूर्व ओलंपिक चैंपियन केशोर्न वाल्कोट से था। टूर्नामेंट में चेक खिलाड़ी जैकब वडलेज्च 88.63 मी के साथ दूसरे स्थान पर रहे। ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स 85.88 मी के साथ तीसरे स्थान पर रहे। पिछले साल की विश्व चैम्पियनशिप में एंडरसन पीटर्स ने ही नीरज चोपड़ा को हराकर स्वर्ण जीता था। अब इस जीत के साथ ही नीरज चोपड़ा ने पीटर्स से पिछली हार का बदला ले लिया।
बता दें कि सीजन की शुरूआत होने से पहले नीरज चोपड़ा ने अपनी तैयारियों पर बात की थी। उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा था कि वह पिछले सीजन के मुकाबले शारीरिक और मानसिक तौर पर बेहतर हैं। चोपड़ा ने कहा था कि पिछले साल वह वास्तव में (90 मी) के करीब पहुंच गए थे। नीरज ने कहा था, "मैं अति आत्मविश्वास में नहीं हूं, लेकिन जब आप अच्छा महसूस कर रहे हों, तो आप कह सकते हैं। विश्वास है कि यह (90 मी) इस बार होगा।"
दोहा में हो रहा यह इवेंट डायमंड लीग सीरीज का पहला चरण है। इसका समापन 16 और 17 सितंबर को यूजीन में डायमंड लीग फाइनल के साथ होना है। प्रत्येक एथलीट को डायमंड लीग के एक लेग में पहले स्थान पर रहने के लिए 8 अंक, दूसरे स्थान पर रहने के लिए 7, तीसरे स्थान पर रहने के लिए 6 और चौथे स्थान पर रहने के लिए 5 अंक दिए जाते हैं।
भारतीय भाला फेंक एथलीट एशियाई खेलों के भी मौजूदा चैंपियन हैं। उन्होंने इंडोनेशिया के जकार्ता में आयोजित 2018 एशियाई खेल में स्वर्ण पदक जीता था। वे इस साल 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चीन के हांगझोऊ में होने वाले एशियाई खेलों में अपने ख़िताब को डिफेंड करना चाहेंगे।
नीरज चोपड़ा ने पिछले साल यूएसए के यूजीन में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था और 19 से 27 अगस्त तक हंगरी के बुडापेस्ट में होने वाली 2023 संस्करण में एक बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।
पुरुषों के भाला फेंक में भारतीय राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाले नीरज चोपड़ा ने चोट के कारण पिछले साल ज्यूरिख मीट के बाद से प्रतिस्पर्धा नहीं की है। अगले साल होने वाले पेरिस 2024 ओलिंपिक के मद्देनजर, 2023 का सीजन 25 वर्षीय नीरज चोपड़ा के लिए महत्वपूर्ण होगा। वे फ्रांस में अपने ओलिंपिक खिताब को डिफेंड करना चाहेंगे।