एथलेटिक्स
Watch Video: स्विट्जरलैंड में छुट्टियों का मजा लेते नजर आए नीरज चोपड़ा, सोशल मीडिया पर शेयर किया स्काय डाइविंग का वीडियो
नीरज ने स्विजरलैंड में स्काय डाइविंग का भी मजा लिया जिसका वीडियो भी उन्होंने अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैं।
भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा लगातार अपने शानदार प्रदर्शन से अपना और भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। हाल ही में डायमंड लीग का खिताब जीतने के बाद नीरज ने खुद के लिए ब्रेक लिया और घूमने निकल पड़े। स्टार खिलाड़ी नीरज फिलहाल स्विट्जरलैंड की हसीन वादियों का लुफ्त उठा रहे हैं।
नीरज ने अपने सोशल मीडिया पर अपना एक शानदार और खूबसूरत वीडियो शेयर किया है जिसमें वह स्विट्जरलैंड की खूबसूरती को निहारते नजर आ रहे हैं, इस दौरान उन्होंने ट्रेन यात्रा भी की।
इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'ज़िंदगी भर के लिए यादगार रहने वाली छुट्टियों के लिए तैयार हूं।'
नीरज ने स्विजरलैंड में स्काय डाइविंग का भी मजा लिया जिसका वीडियो भी उन्होंने अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैं। इसमें नीरज ऑरेंज कलर का डाइविंग सूट पहने नजर आ रहे हैं और ऊंचाई पर पहुंचने के बाद एयरक्राफ्ट से अपने ट्रेनर के साथ छलांग लगा देते है। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन दिया 'स्काय इज नॉट द लिमिट'।
सोशल मीडिया पर लोग नीरज ने बेहतरीन अंदाज को बेहद पसंद कर रहे हैं।
बता दें टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण जीतने वाले नीरज ने हाल में हुई डायमंड लीग का खिताब जीता है,जिसके साथ ही यह खिताब जीतने वाले वह पहले भारतीय बन गए हैं। हालाकि नीरज को कमर में चोट आई थी जिस वजह से वह बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे।