Begin typing your search above and press return to search.

एथलेटिक्स

नीरज चोपड़ा को अचानक सामने देख भावुक हुए स्कूली बच्चें, क्लास रूम में पढ़ रहे थे उनकी जीवनी

जब बच्चे कक्षा में बैठकर उनकी जीवनी के बारे में पढ़ रहे थे उसी वक्त नीरज उनके सामने आकर खड़े हो गए हैं, जिन्हें देखकर सभी बच्चे हैरान और उत्साहित हो गए।

नीरज चोपड़ा को अचानक सामने देख भावुक हुए स्कूली बच्चें, क्लास रूम में पढ़ रहे थे उनकी जीवनी
X
By

Pratyaksha Asthana

Updated: 27 March 2023 5:59 PM GMT

भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं हैं। युवक और बुजर्गों से लेकर बच्चे भी उन्हें अपना आदर्श मानते हैं। जिसका साक्ष्य बैंगलोर के एक स्कूल में देखने को मिला जहां टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज अचानक पहुंच गए। जब बच्चे कक्षा में बैठकर उनकी जीवनी के बारे में पढ़ रहे थे उसी वक्त नीरज उनके सामने आकर खड़े हो गए हैं। जिन्हें देखकर सभी बच्चे हैरान और उत्साहित हो गए। नीरज को सामने देख कुछ बच्चे भावुक हो गए।

दरअसल, नीरज अपनी ट्रेनिंग के बीच भारत वापस आए। वापस आने के बाद उन्होंने येलहंका के विश्व विद्यापीठ के बच्चों के साथ समय बिताया और उन्हें खेल से जुड़ी जानकारी भी दी।

बच्चों से मिलकर इस नीरज ने कहा, "जब भी मैं छोटे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान ला पाता हूं तो मुझे बहुत खुशी होती है और यह और भी खास था क्योंकि वे मेरे वहां होने की उम्मीद नहीं कर रहे थे।"

उन्होंने कहा, "मेरे पास बेंगलुरु पहुंचने और एक कार्यक्रम में जाने के बीच कुछ समय था और मुझे खुशी है कि मैं इसका सबसे अच्छा उपयोग कर सका। मुझे उम्मीद है कि मुझसे मिलने से उन्हें युवा एथलीटों के रूप में अपनी यात्रा में प्रेरणा मिलेगी।"

बच्चों ने भी नीरज के साथ अच्छा समय बिताया और उनसे बहुत कुछ सीखा।

Next Story
Share it