एथलेटिक्स
नीरज चोपड़ा 27 जून को गोल्डन स्पाइक ओस्ट्रावा एथलेटिक्स मीट में भाग लेंगे
टोक्यो ओलंपिक भाला फेंक चैंपियन 5 मई को दोहा डायमंड लीग में अपने 2023 सीज़न की शुरुआत करेंगे

नीरज चोपड़ा
टोक्यो ओलंपिक खेल में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा अब फिर से मैदान पर उतरने को तैयार है। वो जून में चेक गणराज्य में होने वाली गोल्डन स्पाइक ओस्टावा एथलेटिक्स मीट में हिस्सा लेंगे। इस एथलेटिक्स मीट का आयोजन 27 जून को चेक गणराज्य में किया जाएगा।
नीरज चोपड़ा के अलावा, ओस्ट्रावा मीट में इथियोपिया के लेमेचा गिरमा, 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में टोक्यो 2020 ओलंपिक रजत पदक विजेता, 100 मीटर हर्डल रेस में विश्व रिकॉर्ड धारक नाइजीरिया के टोबी अमूसन और विश्व रिकॉर्ड धारक पोल वॉल्टर आर्मंड डुप्लांटिस जैसे अहम अंतरराष्ट्रीय एथलीट शामिल होंगे।
बता दें कि नीरज चोपड़ा ने इस बार किसी भी ट्रैक-फिल्ड प्रोग्राम में हिस्सा नहीं लिया है। एशियाई खेलों और राष्ट्रमंड खेलों के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा जल्द ही मैदान उतरेंगे। इस सीजन की शुरुआत वो 5 मई को दोहा डायमंड लीग से करने वाले है।
आपको बता दें, नीरज चोपड़ा डायमंड लीग के मौजूदा चैंपियन हैं। नीरज ने पिछले साल सितंबर में ज्यूरिख में डायमंड लीग फ़ाइनल में प्रतिष्ठित ख़िताब अपने नाम किया था और वे यह ट्रॉफ़ी जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट भी बने थे। इस लीग में जीत के बाद से ही नीरज चोपड़ा किसी अन्य इवेंट में हिस्सा लेने नहीं उतरे है।
जानकारी के मुताबिक 2023 के सीजन की शुरुआत करने से पहले नीरज चोपड़ा ने यूनाइटेड किंगडम के लोफबोरो यूनिवर्सिटी में ट्रेनिंग की शुरुआत कर दी है। नीरज के कोच क्लाउस बार्टोनिट्ज़ के साथ चर्चा की ताकि वो सितंबर में होने वाले एशियाई खेलों और अगस्त में होने वाली विश्व चैंपियनशिप पर फोकस कर सकें।