Begin typing your search above and press return to search.

एथलेटिक्स

इस साल 90 मीटर की बाधा पूरा करना है लक्ष्य: नीरज चोपड़ा

यह साल नीरज के लिए बेहद अहम होने वाला हैं। जिसके लिए वह तैयारियों में लगे हुए हैं।

इस साल 90 मीटर की बाधा पूरा करना है लक्ष्य: नीरज चोपड़ा
X
By

Pratyaksha Asthana

Published: 7 Jan 2023 2:23 PM GMT

भारतीय स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने अपने लगातार शानदार प्रदर्शन से न सिर्फ भारत में बल्कि पूरे विश्व में अपने नाम का डंका बजाया हैं। गोल्डेन ब्वॉय नीरज लाखों लोगों की प्रेरणा बन चुके हैं।

टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज का अब अगला लक्ष्य इस साल 90 मीटर की दूरी की बाधा को पार कर लेना हैं।

बीते साल विश्व चैंपियन में रजत और डायमंड लीग में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज 90 मीटर के लक्ष्य को पूरा नहीं कर सके, जिसे वह इस साल पूरा करना चाहते हैं।

नीरज ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि, "मुझे उम्मीद है कि इस नये साल में मैं 90 मीटर की बाधा को खत्म कर दूंगा।''

बता दें नीरज प्रतिष्ठित डायमंड लीग के स्टॉकहोम चरण में इस लक्ष्य को पाने के कुछ ही दूर रह गए थे, जहां उन्होंने 89.94 मीटर की दूरी के साथ दूसरा स्थान हासिल किया था।

इसपर नीरज का मानना है कि भाला फेंकते समय अगर उनका पैर कुछ सेंटीमीटर आगे रहता तो वह लक्ष्य हासिल कर सके थे।

उन्होंने कहा, ''हां, मैं सिर्फ छह सेंटीमीटर से चुका था। लेकिन एक एथलीट के लिए यह जादुई उपलब्धि की तरह है। जब भी आप किसी शीर्ष एथलीट के बारे में बात करते हैं तो हम सभी यही कहते हैं कि उसने 90 मीटर की दूरी तय की है।''

अपनी मेहनत पर भरोसा दिखाते हुए नीरज ने कहा, "मैं हालांकि उम्मीदों के दबाव से परेशान नहीं हूं। यह जब होना होगा तब होगा। यह पिछले साल या साल पहले भी हो सकता था, लेकिन शायद भगवान ने इसके लिए एक सही समय और स्थान रखा है।''

उन्होंने आगे कहा, "यह अपना सब कुछ झोंक देने के बारे में है, आपकी सोच ऐसी होनी चाहिये की आप इसे हासिल करने के लिए अपना शत प्रतिशत जोर लागायेंगे। मुझे यह उम्मीद उन लोगों को है जो मुझे प्यार करते है। यह एक सकारात्मक भूमिका निभाते हैं।''

यह साल नीरज के लिए बेहद अहम होने वाला हैं। जिसके लिए नीरज तैयारियों में लगे हुए हैं।

उन्होंने कहा, ''इस साल मेरे सामने तीन बड़ी प्रतियोगिता है। विश्व चैम्पियनशिप, एशियाई खेल और डायमंड लीग फाइनल।''

नीरज ने कहा, ''मैंने अभी यह तय नहीं किया है कि तैयारी कब शुरू करनी है। मेरे कोच चीन में स्थिति पर नजर रख रहे है। उसी को ध्यान में रख कर तैयारी शुरू करूंगा। अगर वह अक्टूबर में अपने तय समय पर होगा तो मैं देर से तैयारी शुरू करुंगा''

ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि नीरज अपने जीत के प्रदर्शन को कैसे जारी रखेंगे।

Next Story
Share it