Begin typing your search above and press return to search.

एथलेटिक्स

National Junior Athletics Championships: देवांश जग्गा का लड़कों के अंडर-16 चक्का फेंक में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

devansh jagga discus throw
X

देवांश जग्गा

By

Bikash Chand Katoch

Published: 11 Nov 2022 4:16 PM GMT

पंजाब के देवांश जग्गा ने गुवाहाटी में आयोजित 37वीं एएफआई राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लड़कों के अंडर-16 चक्का फेंक स्पर्धा में शुक्रवार को नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया।

पंजाब के सीमावर्ती शहर फाजिल्का के 10वीं कक्षा के छात्र देवांश ने चार बार मीट और राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा। देवांश ने 55.02 मीटर के थ्रो के साथ शुरुआत की और फिर तीसरे प्रयास में 55.03 मीटर, पांचवें में 55.98 मीटर और अंतिम प्रयास में 57.01 मीटर चक्का फेंककर रिकॉर्ड में लगातार सुधार किया।

उन्होंने दिल्ली के राम नारायण मौर्य का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने पिछले साल 53.17 मीटर का रिकॉर्ड बनाया था।

उत्तर प्रदेश की लंबी कूद की एथलीट शैली सिंह और निधि ने क्रमश: महिलाओं की अंडर-20 और अंडर-18 में नए मीट रिकॉर्ड के साथ खिताब जीता।

Next Story
Share it