Begin typing your search above and press return to search.

एथलेटिक्स

आईओए की राष्ट्रमंडल खेल महासंघ से अपील, मांगी छह और प्रतिभागियों को प्रवेश की अनुमति

36 खिलाड़ियों वाले कोटे को बढ़ाया जाए और जिससे छह और खिलाड़ियों को भेजा जा सके।

tejaswin shankar high jump
X

तेजस्विन शंकर

By

Shivam Mishra

Published: 1 July 2022 8:45 AM GMT

भारतीय ओलंपिक संघ ने राष्ट्रमंडल खेल महासंघ से अपील की है की, अगले महीने होने वाले खेलों में भारत का कोटा बढ़ा दिया जाए जिससे छह और प्रतिभागियों को भेजा जा सके।

राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचीकूद में रिकॉर्ड बनाने वाले खिलाड़ी तेजस्विन शंकर ने राष्ट्रमंडल खेलों की टीम में नहीं चुने जाने को लेकर याचिका दायर की थी। जिसकी सुनवाई में दिल्ली उच्च न्यायालय ने आईओए को बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में खिलाड़ियों का कोटा बढाने के निर्देश दिये थे।

चूंकि भारतीय टीम का कोटा पूरा हो चुका है इसलिए आईओए महासचिव राजीव मेहता ने सीजीएफ अध्यक्ष लुईस मार्टिन को पत्र लिखकर कोटा बढाने की मांग की है। मेहता ने पत्र में लिखा कि हम अनुरोध करते हैं कि सीजीए की तरफ से भारत को दिए गए कोटे को बढाकर छह और खिलाड़ियों को राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भाग लेने की अनुमति दी जाए।

इससे पहले भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने कहा था कि उसकी चयन समिति में शंकर के अलावा पांच और खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया हैं। 36 खिलाड़ियों वाले कोटे को बढ़ाया जाए और जिससे छह और खिलाड़ियों को भेजा जा सके।

Next Story
Share it