एथलेटिक्स
प्रवीण चित्रवेल ने त्रिकूद में स्वर्ण के साथ विश्व चैम्पियनशिप के लिए किया क्वालीफाई
तमिलनाडु के प्रवीण चित्रवेल ने त्रिकूद स्पर्धा में 17.18 मीटर के शानदार प्रयास के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम कर विश्व चैंपियनशिप का टिकट कटाया
राष्ट्रीय अंतरराज्यीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मंगलवार का दिन तमिलनाडु के नाम रहा। जहां तमिलनाडु के प्रवीण चित्रवेल ने त्रिकूद स्पर्धा में 17.18 मीटर के शानदार प्रयास के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम कर विश्व चैंपियनशिप का टिकट कटाया। यह किसी भी भारतीय की तीसरी सबसे लंबी छलांग रही। विश्व चैंपियनशिप 15 से 24 जुलाई तक अमेरिका के यूजीन में आयोजित की जाएगी।
अंतिम दिन तमिलनाडु के चित्रवेल के अलावा त्रिकूद स्पर्धा में केरल के अब्दुल्ला अबू बकर ने 17.14 मीटर की छलांग के साथ रजत पदक जीता, वह पहले ही विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। इस स्पर्धा में केरल के एल्डहाउस पॉल 16.81 मीटर के प्रयास के साथ तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने भारतीय एथलेटिक्स संघ द्वारा राष्ट्रमंडल खेलों के लिए निर्धारित 16.56 मीटर की क्वालीफाइंग दूरी को पार किया।
वही कर्नाटक की ऐश्वर्या बाबू ने 6.60 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ महिलाओं की लंबी कूद जीतकर दो दिनों में अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने रविवार को इसके क्वालीफिकेशन दौर में 6.73 मीटर की शानदार कूद लगायी थी, जो किसी भारतीय महिला खिलाड़ी का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रयास है। उनसे बेहतर प्रयास विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता अंजू बॉबी जॉर्ज के नाम है जो 6.83 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड है।
वही अगर पुरुष वर्ग की बात करें तो पुरुषों की फर्राटा दौड़ में 100 मीटर में स्वर्ण जीतने वाले असम के अमलान बोरगोहेन पुरुषों की 200 मीटर स्पर्धा (21 सेकंड) में भी शीर्ष पर रहे। वह हालांकि राष्ट्रमंडल खेलों के लिए क्वालीफाइंग मानक (20.15 सेकंड) हासिल नहीं कर सके। महिलाओं की 200 मीटर में तमिलनाडु की एस धनलक्ष्मी ने 100 मीटर स्वर्ण विजेता असम की हिमा दास को पछाड़ दिया, जिसमें महाराष्ट्र की ऐश्वर्या मिश्रा ने कांस्य पदक हासिल किया। धनलक्ष्मी ने 23.27 सेकंड का समय लिया लेकिन राष्ट्रमंडल खेलों (22.70 सेकंड) के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकीं।
महाराष्ट्र की संजीवनी जाधव ने महिलाओं की 5000 मीटर स्पर्धा में 16:11.46 के समय के साथ अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता, जबकि दिल्ली के हरेंद्र कुमार ने 14:01.50 के समय के साथ पुरुषों की 5000 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।