एथलेटिक्स
भारतीय दिग्गज एथलीट केनेथ पॉवेल का निधन, 1964 ओलंपिक में किया था कमाल का प्रदर्शन
द जेंटलमैन स्प्रिंटर के नाम से मशहूर पॉवेल ने 1964 टोक्यो ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था,
भारत के दिग्गज एथलीट केनेथ पॉवेल का रविवार को निधन हो गया। 82 साल के पॉवेल ने क्रिकेट छोड़कर एथलेटिक्स में भी अपना नाम कमाया हैं।
द जेंटलमैन स्प्रिंटर के नाम से मशहूर पॉवेल ने 1964 टोक्यो ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था, जहां उनके कमाल के प्रदर्शन ने सबको चौका दिया। हालाकि वह देश के लिए पदक तो नहीं जीत पाए, मगर उनके प्रदर्शन ने हर किसी को खुश जरूर किया था। वह 100 मीटर की रेस में दौड़े थे।
इस ओलंपिक चैंपियनशिप में केनेथ हीट 1 में 10.7 सेकेंड के साथ चौथे स्थान पर रहे थे और मामूली अंतर से क्वालिफाई करने से चूक गए थे, जबकि अमेरिका के बॉब हायस ने 10.0 सेकेंड के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया था।
गौरतलब है कि केनेथ ओलिंपिक से जब भारत लौटे थे तो उन्हें काफी कंपनियों ने गिफ्ट दिए। किसी ने रेडियो दिया तो किसी ने बैग गिफ्ट में दिया। इतना ही नहीं भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन दैनिक भत्ता 8 डॉलर देता था, उस समय एक डॉलर 5 रुपये का होता था।