Begin typing your search above and press return to search.

एथलेटिक्स

डोपिंग के चलते भारतीय त्रिकूद एथलीट ऐश्वर्या पर लगा चार साल का प्रतिबंध

ऐश्वर्या के टेस्ट में प्रतिबंधित पदार्थ एनाबॉलिक स्टेरॉयड को पाया गया था

डोपिंग के चलते भारतीय त्रिकूद एथलीट ऐश्वर्या पर लगा चार साल का प्रतिबंध
X
By

Pratyaksha Asthana

Updated: 1 March 2023 2:03 PM GMT

भारतीय त्रिकूद एथलीट ऐश्वर्या बाबू पर डोपिंग के चलते चार साल का प्रतिबंध लग गया हैं। ऐश्वर्या के टेस्ट में प्रतिबंधित पदार्थ एनाबॉलिक स्टेरॉयड को पाया गया था जिसके बाद राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने उन्हें चार साल के लिए निलंबित कर दिया हैं।

दरअसल, ऐश्वर्या के नमूने में विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) की प्रतिबंधित सूची में शामिल स्टेरॉयड पॉजिटिव पाया गया था जिसके चलते दोनों को बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 से बाहर हो गई थी। बता दें ऐश्वर्या पिछले साल 13 और 14 जून को चेन्नई में राष्ट्रीय अंतर राज्यीय चैंपियनशिप के दौरान ओस्टेरिन के लिए पॉजिटिव पाई गई थी जो एक सिलेक्टिव एंड्रोजेन रिसेप्टर मोडुलेटर (एसआरएएम) है।

नाडा ने कहा कि ऐश्वर्या ने ‘एनाबॉलिक स्टेरॉयड’ का इस्तेमाल किया जो वाडा की 2022 की प्रतिबंधित सूची में शामिल है। एजेंसी ने कहा कि खिलाड़ी ने इसके इस्तेमाल के लिए उपचार के लिए छूट नहीं ली थी। हालाकि ऐश्वर्या ने अपने जवाब में कहा था कि उन्होंने प्रदर्शन में सुधार के लिए कोई प्रतिबंधित पदार्थ नहीं लिया।

ऐश्वर्या ने सफाई देते हुए कहा था कि राष्ट्रीय अंतर राlज्यीय चैंपियनशिप से पहले उन्होंने कड़ी मेहनत की जिससे उन्हें उसी स्थान (कंधे) पर दोबारा परेशानी का सामना करना पड़ा। ऐश्वर्या के मुताबिक ट्रेनिंग की स्थिति में चोट के दोबारा उभरने के डर से ऐश्वर्या ने इस मुद्दे पर अपने साथी जगदीश के साथ चर्चा की जो स्वयं भी एक एथलीट हैं। जगदीश ने उन्हें ओस्टेरिन दवा खाने का सुझाव दिया और दावा किया कि यह पूरी तरह सुरक्षित है और दर्द से छुटकारा दिलाने तथा मांसपेशियों को ठीक करने में मदद करेगा। एथलीट की सफाई पर पैनल ने सवाल उठाया कि आखिर क्यों ऐश्वार्या ने अस्पताल या पंजीकृत डॉक्टर से संपर्क नहीं किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी ने नियमों को पूरी तरह से नजरअंदाज किया और अपने साथी की सलाह पर ओस्टेरिन ली।

बता दें नाडा के अपील पैनल से 13 फरवरी को प्रतिबंध का नोटिस मिलने के बाद ऐश्वर्या के पास प्रतिबंध के खिलाफ अपील करने के लिए छह मार्च तक का समय है।

Next Story
Share it