Begin typing your search above and press return to search.

एथलेटिक्स

भारतीय महिला एथलीट पूवम्मा डोपिंग जांच में फेल, दो साल का लगा प्रतिबंध

जिस पदार्थ को एथलीट के नमूने में पाया गया वह विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) संहिता के अंतर्गत प्रतिबंधित पदार्थ है।

भारतीय महिला एथलीट पूवम्मा डोपिंग जांच में फेल, दो साल का लगा प्रतिबंध
X
By

Pratyaksha Asthana

Published: 20 Sep 2022 7:05 AM GMT

भारतीय महिला एथलीट पूवम्मा पर डोपिंग जांच में फेल होने के चलते दो साल का प्रतिबंध लग गया है। वह पिछले साल हुई डोपिंग जांच में विफल रहीं। इसके बाद नाडा के डोपिंग रोधी अपील पैनल (एडीएपी) ने अनुशासनात्मक पैनल के 3 महीने के निलंबन के फैसले को उलट दिया।

भारत की सीनियर 'क्वार्टर मिलर' और एशियाई खेलों की पदक हासिल करने वाली एम आर पूवम्मा का डोप नमूना पिछले साल 18 फरवरी को पटियाला में इंडियन ग्रां प्री एक के दौरान लिया गया था जिसमें वह मिथाइलहेक्सेनअमाइन प्रतिबंधित पदार्थ की पॉजिटिव पायी गई। जिसके बाद उनपर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया गया हैं।

जिस पदार्थ को एथलीट के नमूने में पाया गया वह विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) संहिता के अंतर्गत प्रतिबंधित पदार्थ है। डोपिंग रोधी अनुशासनात्मक पैनल ने जून में उन्हें सिर्फ तीन महीने के लिए निलंबित किया था। जिसके बाद नाडा की अनुशासनात्मक पैनल के फैसले के खिलाफ अपील में एडीएपी ने पूवम्मा पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया हैं।एडीएपी के मुखिया अभिनव मुखर्जी ने कहा, "हमने 16 जून 2022 को एडीएपी के फैसले को परे रखते हुए नाडा की अपील को अनुच्छेद 10.2.2 के तहत कबूल कर लिया है। हमने साथ ही अनुच्छेद 10.10 के तहते खिलाड़ी द्वारा नूमना लिए जाने के बाद से हासिल किए गए परिणमों को भी अयोग्य करार दे दिया है।साथ ही उनके पदकों, अंकों और ईनामों की भी वापस लेना का फैसला किया है।"

उन्होंने कहा,"एक बार जब प्रतिबंधित पदार्थ से अंश खिलाड़ी के शरीर में पाए जाते हैं और रिहाई देने वाले या गंभरीता कम करने वाली स्थितियां नहीं पाई जाती हैं तो एडीएर के तहत तो स्वाभाविक नियम हैं उनका पालन किया जाता है।"

बता दें पूवम्मा 2018 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली चार गुणा 400 मीटर महिला और मिश्रित रिले टीमों की सदस्य थीं। इसके अलावा वह 2014 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली चार गुणा 400 मीटर रिले टीम का भी हिस्सा थीं। व्यतिगत तौर पर उन्होंने 2012 एशियाई खेलों में 400 मीटर का कांस्य पदक अपने नाम किया।

महिला एथलीट पूवम्मा को 2015 में अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।

Next Story
Share it