एथलेटिक्स
हाई जंपर तेजस्विन शंकर लेंगे राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा, आईओए के अनुरोध पर सीजीएफ ने दी मंजूरी
तेजस्विन के अलावा धाविका एमवी जिलना को भी भारतीय दल में शामिल करने की मंजूरी मिल गई है
28 जुलाई से शुरू होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के पहले भारत एथलीट्स फैन के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आयी है। जहां शुक्रवार को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अनुरोध पर कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन (सीजीएफ) ने हाई जंपर तेजस्विन शंकर को आगामी बर्मिंघम खेलों में भाग लेने की अनुमति दे दी। वही आपको बता दें कि पिछले एक महीने से तेजस्विन शंकर की भागीदारी को लेकर संशय बना हुआ था। अब इस संशय पर शुक्रवार को विराम लगा।
इस मामले को लेकर आईओए से जारी बयान के मुताबिक, 'तेजस्विन शंकर की प्रविष्टि को सीजीएफ द्वारा अनुमोदित किया गया है और इसे डीआरएम के दौरान राष्ट्रमंडल खेल बर्मिंघम 2022 के खेल प्रवेश विभाग द्वारा स्वीकार किया गया है।' वही तेजस्विन ने कहा, 'मेरे पास बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं, मैं खुश हूं या दुखी, मैं कुछ नहीं कह सकता। यह भावनाओं से भरा समय रहा है। मुझे अब तक विश्वास नहीं हो रहा है कि मुझे कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने के लिए हरी झंडी मिल गई है।'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं नहीं बता सकता कि मैं हैरान हूं या स्तब्ध, मेरे मामले को लेकर 'हां और ना' चलता रहा और ऐसा 5-6 बार हुआ। इसलिए इस पर विश्वास करना मुश्किल है।' तेजस्विन के अलावा धाविका एमवी जिलना को भी भारतीय दल में शामिल करने की मंजूरी मिल गई है। चार गुणा 100 मीटर रिले टीम की इस सदस्य को भारतीय एथलेटिक्स संघ ने पहले 37वें सदस्य के तौर पर टीम में शामिल किया था लेकिन आईओए ने 36 खिलाड़ियों से अधिक की मंजूरी नहीं दी थी।