एथलेटिक्स
ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर मूवी के प्रोमो में नजर आए गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा, झूम उठे भारतीय फैंस
टीजर में नीरज को करीब 30 सेकंड का समय दिया गया है। नीरज इसमें वाइब्रेनियम भाले को थामे हुए दिखे।
भारतीय स्टार एथलीट और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं।
देश के लिए स्वर्ण जीतने से लेकर अपने अपने लुक्स तक के लिए नीरज सबसे फेवरेट बने रहते हैं।
ऐसे ही इस बार नीरज ने फिर से सुर्खिया बटोरी है। जेवलिन थ्रोअर चोपड़ा मार्वल स्टूडियोज की फिल्म ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरएवर के प्रोमो में नजर आए हैं। शुक्रवार को मार्वल इंडिया ने फिल्म का टीजर रिलीज किया। जहां फ्रेंचाइजी ने टीजर पोस्ट करते हुए लिखा, "भाले की उड़ान मिली भाले की ताकत से, चैंपियन मीट्स द चैंपियन। द अनस्टॉपेबल नीरज चोपड़ा मीट्स द ब्लैक पैंथर।"
बता दें 46 सेकंड के वीडियो की शुरुआत में नीरज भाला लेकर भागते नजर आ रहे हैं। टीजर में नीरज को करीब 30 सेकंड का समय दिया गया है। नीरज इसमें वाइब्रेनियम भाले को थामे हुए दिखे। वाइब्रनियम एक काल्पनिक मेटल है, जो दुनिया के सबसे पावरफुल मेटल में से एक है। इसे मार्वल की पिछली मूवीज में दिखाया गया था।
बता दे कुछ दिन पहले मेकर्स ने ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरएवर-11 का एक नया टीजर जारी किया था। इतना ही नहीं, भारतीय फैंस के लिए टिकटों की रिलीज से तीन हफ्ते पहले एडवांस बुकिंग भी ओपन कर दी थी।
मार्वल की 2022 की सबसे बड़ी एक्शन एंटरटेनर फिल्म ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर 11 नवंबर 2022 को रिलीज होगी।