Begin typing your search above and press return to search.

एथलेटिक्स

Federation Cup: ज्योति याराजी ने 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण जीता

अंतरराष्ट्रीय भाला फेंक खिलाड़ी रोहित यादव ने 83.40 मीटर के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदक जीता

Jyothi Yarraji
X

ज्योति याराजी

By

Bikash Chand Katoch

Published: 19 May 2023 6:57 AM GMT

बाधा दौड़ की स्टार धाविका ज्योति याराजी ने फेडरेशन कप एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में गुरुवार को रांची के बिरसा मुंडा स्टेडियम में महिलाओं की 200 मीटर दौड़ में शीर्ष स्थान के साथ इस प्रतियोगिता में अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता।

बुधवार को महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में मीट रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीतने वाली आंध्र की ज्योति ने 23.42 सेकंड के समय के साथ 200 मीटर में शीर्ष स्थान हासिल किया। उन्होंने इस दौरान 12 से 16 जुलाई तक होने वाली एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का क्वालिफिकेशन समय भी हासिल किया। इसका क्वालिफिकेशन समय 23.50 सेकंड है। इस स्पर्धा में तमिलनाडु की अर्चना सुसींद्रन 23.61 सेकंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रही।

पुरुषों के 200 मीटर फाइनल में, राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक अमलान बोरगोहेन ने 20.83 में दौड़ जीती। उनके बाद अनिमेष कुजूर (20.94) और कपिल (21.44) पोडियम पर रहे। अमलान हालांकि एएफआई की एशियाई चैंपियनशिप के 20.61 सेकंड के क्वालीफिकेशन समय को हासिल करने से चूक गये।

अंतरराष्ट्रीय भाला फेंक खिलाड़ी रोहित यादव ने भी गुरुवार को प्रभावशाली प्रदर्शन किया। उन्होंने 83.40 मीटर के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदक जीता।उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 82.54 मीटर था। मनु डीपी ने 82.95 मीटर की दूरी के साथ रजत पदक अपने नाम किया। 23 साल के सचिन यादव ने भी अपने करियर में पहली बार 80 मीटर की दूरी पार की और अपने छठे और अंतिम प्रयास में भाला फेंककर 80.27 मीटर की दूरी तय की और कांस्य हासिल किया। तीनों भाला फेंक खिलाड़ियों- रोहित यादव, मनु डीपी और सचिन यादव ने इस साल के अंत में होने वाली एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के 78.23 मीटर के प्रवेश मानक को पार किया।

पांच एथलीटों ने महिलाओं की 800 मीटर दौड़ में एएफआई के एशियाई चैंपियनशिप के दो मिनट 05.74 सेकंड से कम समय लिया। इस दौड़ को दिल्ली की चंदा ने जीता।

गुलवीर सिंह ने प्रतियोगिता में अपना दूसरा स्वर्ण पदक भी जीता। उन्होंने पुरुषों की 5000 मीटर में 13:54.41 के समय के साथ एशियाई चैंपियनशिप के लिए एएफआई के 14:00.00 के क्वालीफाइंग मानक को अच्छी तरह से पार किया।

राष्ट्रमंडल खेल 2022 ट्रिपल जंप के रजत पदक विजेता अब्दुल्ला अबूबकर इस बार 17 मीटर का आंकड़ा पार नहीं कर सके, उन्होंने 16.76 मीटर की छलांग लगाई। उन्होंने एएफआई के 16.60 मीटर के मानक को पार किया और एशियाई चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। कार्तिक उन्नीकृष्णन (16.44 मीटर) पुरुषों की ट्रिपल जंप में दूसरे और मोहम्मद सलाहुद्दीन (16.03 मीटर) तीसरे स्थान पर रहे। मौजूदा एशियाई खेलों के चैंपियन अरपिंदर सिंह मज़बूत प्रदर्शन रने में नाकाम रहे और 15.43 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ पांचवें स्थान पर रहे।

महिलाओं की लंबी कूद में, 22 वर्षीय एंसी सोजन (6.56 मीटर) ने कार्तिका गोथंडापानी (6.31 मीटर) और 2017 एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता नयना जेम्स (6.30 मीटर) से आगे स्वर्ण पदक जीता। इस प्रक्रिया में, एंसी सोजान ने एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए कट बनाया। एशियाई चैंपियनशिप के लिए महिलाओं के लॉन्ग जंपर्स के लिए एएफआई का प्रवेश मानक 6.45 मीटर है।

Next Story
Share it