एथलेटिक्स
Federation Cup: ज्योति याराजी ने 100 मीटर बाधादौड़ जीती
इसके साथ ही उन्होंने एशियाई चैम्पियनशिप के क्वालीफाइंग आंकड़े को भी पार किया

ज्योति याराजी ने अपना ही रिकॉर्ड बेहतर करते हुए फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में बुधवार को महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। आंध्र प्रदेश की याराजी ने महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ की हीट में 13.18 सेकंड का समय निकालकर टूर्नामेंट का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने फाइनल में 12.89 सेकंड का समय निकालकर इस रिकॉर्ड को बेहतर किया।
इसके साथ ही उन्होंने बैंकाक में 12 से 16 जुलाई तक होने वाली एशियाई चैम्पियनशिप के क्वालीफाइंग आंकड़े को भी पार किया। तमिलनाडु की आर नित्या रामराज 13.44 सेकंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि झारखंड की सपना कुमारी 13.58 सेकंड के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।
जैसा कि अपेक्षित था, पुरुषों की 110 मीटर बाधा दौड़ का स्वर्ण महाराष्ट्र के तेजस अशोक शिरसे के खाते में गया। वह अपने प्रतिस्पर्धियों से काफी आगे थे, उन्होंने 13.72 सेकंड का समय निकाला। उन्होंने हीट में 13.61 का समय निकलकर सिद्धांत थिंगलया का 13.65 समय का मीट रिकॉर्ड भी तोडा था। पंजाब की ट्विंकल गुरुवार को होने वाली महिलाओं की 800 मीटर के फाइनल में नजर आएंगी। बुधवार को अपनी हीट में उन्होंने 2:05.39 का समय निकालकर 2:05.74 सेकंड के एशियाई क्वालिफाइंग मार्क को पार किया।
पुरुषों की ओर से, केवल दो एथलीटों ने 800 मीटर हीट में 1 मिनट 50 सेकंड से कम का समय पोस्ट किया। हिमाचल प्रदेश के अंकेश चौधरी ने अपनी हीट में 1:49.73 सेकेंड का समय निकाला, जबकि उत्तराखंड के अनु कुमार ने 1:49.93 सेकेंड का समय निकाला।
महिलाओं की चक्का फेंक में शालिनी चौधरी ने 49.35 मीटर के प्रयास के साथ जीत हासिल की, जबकि पंजाब के दमनीत सिंह ने पुरुषों की हैमर थ्रो प्रतियोगिता में 64.91 मीटर के प्रयास के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।
दिन के आखिरी में बारिश और तूफान के कारण बिरसा मुंडा स्टेडियम की बिजली गुल हो गई जिससे चारों तरफ अंधेरा छा गया। प्रतियोगियों को सुरक्षित स्थान पर भागकर पहुंचना पड़ा।