Begin typing your search above and press return to search.

एथलेटिक्स

Federation Cup: गुलवीर सिंह ने 10,000 मीटर दौड़ में स्वर्ण जीता, एशियाई चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया

गुलवीर ने 29 मिनट 5.90 सेकंड में यह दौड़ जीती

Gulveer Singh Athletics
X

गुलवीर सिंह

By

Bikash Chand Katoch

Published: 15 May 2023 6:21 PM GMT

उत्तर प्रदेश के गुलवीर सिंह ने सोमवार को झारखण्ड के रांची में चल रहे फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पहले दिन पुरुषों की 10,000 मीटर दौड़ में स्वर्ण जीतकर आगामी एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। गुलवीर ने 29 मिनट 5.90 सेकंड में यह दौड़ जीती जो कि एशियाई चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाइंग समय 29 मिनट 30 सेकंड से बेहतर था।

एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 12 से 16 जुलाई के बीच बैंकॉक में आयोजित की जाएगी।

25-लैप दौड़ में शीर्ष 11 एथलीट एशियाई चैंपियनशिप के क्वालीफाइंग समय से बेहतर थे। गुजरात के अंतरराष्ट्रीय धावक मुरली कुमार गावित 35 एथलीटों में 11वें स्थान पर रहे। उन्होंने 29:27.76 का समय निकाला। इस स्पर्धा में कुल 45 एथलीटों ने हिस्सा लिया था जिनमें से 10 दौड़ पूरी नहीं कर पाए।

महिलाओं की 10,000 मीटर दौड़ महाराष्ट्र की संजीवनी जाधव ने 33:32.73 के समय के साथ जीती, जो एशियाई क्वालीफाइंग समय 33 मिनट से लगभग 30 सेकंड अधिक था। इस दौड़ में केवल पांच एथलीटों ने हिस्सा लिया जिसमें से चार ने दौड़ पूरी की।

उत्तर प्रदेश की तान्या चौधरी ने महिला हैमर थ्रो में 60.54 मीटर की दूरी के साथ स्वर्ण पदक जीता, लेकिन वह एशियाई चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाइंग मानक 62.03 मीटर को हासिल नहीं कर पाई। तान्या ने 6 प्रयासों में 657.39 मी, 51.76 मी, 55.73 मी, नो मार्क, 60.54 मी और नो मार्क तक हैमर थ्रो किया। उत्तर प्रदेश की ही अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सरिता आर सिंह ने दूसरा और पंजाबी मनप्रीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया।

पुरुषों की 1500 मीटर हीट में हरियाणा के अमन ने तीन मिनट 46.04 सेकंड का समय लिया जो एशियाई क्वालीफाइंग के समय 3:47.84 से बेहतर था। अमन उन 12 एथलीटों में शामिल है जिन्होंने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। जॉनसन हीट में अमन के बाद 3:49.21 के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

तमिलनाडु के राजेश रमेश ने पुरुषों के 400 मीटर से फाइनल में 46.13 सेकंड का समय लेकर एशियाई चैंपियनशिप के क्वालीफाइंग मार्क 46.17 सेकंड से बेहतर प्रदर्शन किया। दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय क्वार्टर-मिलर अमोज जैकब के लिए आज बुरा दिन था क्योंकि हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से वह पांचवीं और आखिरी हीट से बाहर हो गए।

महिलाओं की 400 मीटर हीट में दो एथलीट एशियाई चैंपियनशिप के टिकट बुक करने में सफल रहीं। महाराष्ट्र की ऐश्वर्या मिश्रा ने क्वालीफाइंग समय 53.54 सेकंड से बेहतर 52.85 सेकंड में 400 मीटर की दूरी तय की, जबकि एक अन्य हीट में तमिलनाडु की आर विथ्या रामराज ने 53.32 सेकंड में फिनिश लाइन पार की।

केरल की मेमन पौलोस सुबह 100 मीटर हीट में 10.54 सेकंड के समय के साथ सबसे तेज धावक बनीं। उन्होंने सेमीफाइनल में 10.46 सेकेंड से अपने समय में सुधार किया और फाइनल में प्रवेश किया।

ओडिशा के राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक अमिय कुमार मल्लिक ने सेमीफाइनल में 10.41 सेकेंड का समय निकाला।

Next Story
Share it