एथलेटिक्स
युवाओं के लिए प्रेणास्त्रोत बने बुजुर्ग दंपति, मास्टर्स एथलेटिक्स में 5 पदक जीतकर किया सबको हैरान
बुजुर्ग दंपति, जिन्होंने 43 वें मास्टर एथलीट फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा कोलकाता में आयोजित खेलों में हिस्सा लिया और कई पदक अपने नाम किए।
उम्र तो बस एक नंबर है, कुछ करने के लिए तो बस जज्बे की जरूरत होती हैं। इसी बात की मिसाल बने है चरखी दादरी के रहने वाले 70 साल के ऊपर के बुजुर्ग दंपति, जिन्होंने 43 वें मास्टर एथलीट फेडरेशन ऑफ इंडिया दवारा कोलकाता में आयोजित खेलों में हिस्सा लिया और कई पदक अपने नाम किए।
दादा- दादी ने हरियाणा की तरफ से खेला और स्वर्ण समेत पांच पदक जीते। 71 वर्षीय दादी संतरा देवी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण पदक हासिल लिए। उन्होंने सौ मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण के साथ ही 300 मीटर बाधा दौड़ में भी शीर्ष पर रहते हुए सोना अपने नाम किया। वहीं उनके पति यानी कि सुरेंद्र डबास ने कोलकाता में दो पदक जीते, इसके अलावा वह कई स्पर्धाओं में पदक जीत चुके हैं।
युवाओं को प्रेरित करने वाले बुजुर्ग दादा दादी दोनो ही सरकारी कर्मचारी रहे हैं।
गौरतलब है कि संतरा देवी हमेशा से ही खेलों के प्रति जागरूक थी, सरकारी नौकरी से सेवानिवृत होने के बाद भी उन्होंने अपने खेल के हौसले को कम नहीं होने दिया। वह खुद तो प्रतिस्पर्धाओं की भाग लेती रहती है बल्कि अपने साथ-साथ तीनों बहनें अपने बेटों-पुत्रवधुओं और पोते-पोतियों को भी खेल के प्रति जागरूक करती रहती हैं।
बता दें पिछले दिनों 43 वें मास्टर एथलीट फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 14 फरवरी से 18 फरवरी तक कोलकाता में इन खेलो का आयोजन कराया गया।