एथलेटिक्स
छोटे पर्दे के चर्चित शो झलक दिखला जा में डांस का जलवा बिखेरती नजर आएंगी भारतीय एथलीट दुती चंद
छोटे पर्दे के चर्चित डांस के रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 10 जल्द ही टीवी पर आने वाला है, जहां कई मशहूर हस्तियों के साथ दुती भी अपने डांस का जलवा दिखाएंगी।
भारतीय एथलीट दुती चंद खेल में कामयाबी के बाद अब छोटे पर्दे पर अपना जलवा बिखेरती हुई नजर आएंगी। छोटे पर्दे के चर्चित डांस के रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 10 जल्द ही टीवी पर आने वाला है, जहां कई मशहूर हस्तियों के साथ दुती भी अपने डांस का जलवा दिखाएंगी।
इससे पहले दुती ने बर्मिंघम में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लिया था, लेकिन वह पदक नही हासिल कर पाई थी। ऐसे में 'झलक दिखला जा 10' उनके लिए नई चुनौती होगी और इस प्रतिष्ठित मंच पर अपनी कोरियोग्राफर रवीना के साथ कदम थिरकानी दिखाई देंगी।
नई चुनौती को लेकर दुती ने कहा," मैंने कभी भी अलग-अलग डांस फॉर्म पर थिरकने और इतने बेहतरीन परफॉर्मर्स के साथ प्रतियोगिता करने के बारे में कभी सपने में भी नहीं सोचा था, जैसा कि कहा जाता है, एक स्पोर्ट्स पर्सन होने के नाते मुझे अपने रास्ते में आने वाली नई चुनौतियों को लेना पसंद है।
उन्होंने कहा,"मुझे लाइव दर्शकों के सामने परफॉर्म करने की आदत है, लेकिन यह मेरे लिए एक बिल्कुल नया अनुभव होने वाला है।किसी भी नये आर्ट फॉर्म को सीखना आसान नहीं होता, लेकिन अपने कोरियोग्राफर की मदद से, मैं इसे एक चैलेंज के रूप में लेने और अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस देने की पूरी कोशिश करने के लिए उत्साहित हूं।"