Begin typing your search above and press return to search.

एथलेटिक्स

चक्का फेंक खिलाड़ी कमलप्रीत कौर डोप टेस्ट में फेल, वर्ल्ड एथलेटिक्स ने किया अस्थायी रूप से निलंबित

टोक्यो ओलम्पिक में कमलप्रीत कौर ने शानदार प्रदर्शन किया था। फाइनल में वह 63.70 मीटर के साथ छठे स्थान पर रही थीं

Kamalpreet Kaur Discus Throw
X

कमलप्रीत कौर

By

Amit Rajput

Updated: 5 May 2022 2:11 PM GMT

अब तक के खेलों के इतिहास में भारत के कई खिलाड़ी डोपिंग के चक्कर में फंस चुके है। अब एक बार फिर भारत का एक और खिलाड़ी डोपिंग के टेस्ट में फेल हुआ है। इस खिलाड़ी का नाम कमलप्रीत कौर है, जो एक चक्का फेंक खिलाड़ी है। कमलप्रीत के डोपिंग टेस्ट में फेल होने के बाद उन्हें वर्ल्ड एथलेटिक्स के द्वारा कुछ समय के लिए अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।

विश्व एथलेटिक्स ने बुधवार को ट्वीट करके इसकी जानकारी देते हुए लिखा, 'एआईयू ने भारत की चक्का फेंक खिलाड़ी कमलप्रीत कौर को प्रतिबंधित पदार्थ (स्टैनोजोलोल) का शरीर में मौजूद होने के कारण उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। यह पदार्थ 'विश्व एथलेटिक्स' डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन है।' हालंकि पंजाब की इस 26 वर्षीय खिलाड़ी को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। वही आपको बता दे कि विश्व एथलेटिक्स किसी खिलाड़ी को डोपिंग से जुड़े मामले की सुनवाई पूरी होने तक अस्थायी रूप से निलंबित रखता है।

भारत की दिग्गज चक्का फेक खिलाड़ी कमलप्रीत कौर पिछले कुछ समय से अच्छे फॉर्म में है। हाल ही उन्होंने तिरुवनंतपुरम में आयोजित इंडियन ग्रां प्री में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। इसके अलावा पिछले साल पटियाला में 66.59 मीटर चक्का फेंककर नेशनल रिकॉर्ड कायम किया था। वही उन्होंने पिछले साल हुए टोक्यो ओलम्पिक में भी कमलप्रीत ने शानदार प्रदर्शन किया था। जहां उन्होंने क्वालीफाइंग राउंड में 64.00 मीटर चक्का फेंका था। फाइनल में वह 63.70 मीटर के साथ छठे स्थान पर रही थीं।

Next Story
Share it