Begin typing your search above and press return to search.

एथलेटिक्स

डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर पर डोपिंग के कारण लगा 3 साल का बैन

कमलप्रीत कौर पर यह बैन 29 मार्च 2022 से लागू होगा

Kamalpreet Kaur Discus Throw
X

कमलप्रीत कौर 

By

Bikash Chand Katoch

Published: 12 Oct 2022 11:16 AM GMT

डोपिंग के कारण डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर पर 3 साल का बैन लगाया गया है, वे टोक्यो ओलंपिक में छठे नंबर पर रही थी। दरअसल एथलेटिक्सि इंटीग्रिटी यूनिट ने बुधवार को उन पर 3 साल के बैन की घोषणा की है। एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट की तरफ से कहा गया कि 26 साल की कौर पर यह बैन उनके द्वारा उपयोग की गई प्रतिबंधित दवा स्टैनोजोलोल (Stanozolol) के कारण लगाया गया है।

कमलप्रीत कौर पर यह बैन 29 मार्च 2022 से लागू होगा और साथ ही 7 मार्च 2022 के बाद आया उनका कोई परिणाम अब वैलिड नहीं होगा।

एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिक के रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है कि 7 मार्च 2022 को उनका सैंपल पटियाला में लिया गया और टेस्ट के लिए भेजा गया। सैंपल में स्टैनोजोलोल नाम का प्रतिबंधित पदार्थ पाया गया है। परीक्षण में पाया गया है कि उन्होंने फरवरी 2022 में एक प्रोटीन सप्लीमेंट के दो स्कूप का सेवन किया जिसमें स्टैनोजोलोल के अंश पाए गए हैं। 27 सितंबर 2022 को कमलप्रीत कौर ने डोपिंग रोधी नियम के उल्लंघन को माना और परिणामों को स्वीकार किया। अपनी गलती को जल्दी मान लेने के लिए उन्हें एक साल की छूट दी गई थी।

Next Story
Share it