Begin typing your search above and press return to search.

एथलेटिक्स

भारत की युवा धावक ने 200 मीटर दौड़ रेस में बनाया नया रिकार्ड, स्पर्धा में स्वर्ण पदक पर किया कब्जा

Dhanalakshmi Sekar
X

धनलक्ष्मी सेकर

By

Amit Rajput

Published: 27 Jun 2022 10:35 AM GMT

कजाकिस्तान के अल्माटी में चल रही कोसानोव मेमोरियल एथलेटिक्स मीट में रविवार को भारतीय धावक धनलक्ष्मी सेकर ने इतिहास रच दिया। उन्होंने 200 मीटर स्पर्धा में अपना सर्वश्रेष्ठ 22.89 सेकंड का समय निकालते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। वह 23 सेकंड से कम समय लेने वाली तीसरी भारतीय खिलाड़ी बन गयी। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पिछले साल 23.14 सेकेंड का था। वही आपको बता दें कि इस स्पर्धा में उन से कम समय राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक सरस्वती साहा (22.82) और हिमा दास (22.88) ने लिये है।

धनलक्ष्मी ने इस साल इस महीने की शुरुआत में चेन्नई में राष्ट्रीय अंतर-राज्य चैंपियनशिप में 23.27 सेकेंड के समय के साथ 200 मीटर का स्वर्ण जीता था। वह हालांकि अमेरिका के ओरेगन में विश्व चैंपियनशिप (15 से 24 जुलाई) के लिए 22.80 के सीधे क्वालिफिकेशन हासिल करने में नाकाम रही। अब यह देखना होगा कि क्या वह विश्व रैंकिंग कोटा के माध्यम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का टिकट कटा पाती है या नही।

वही प्रतियोगिता की गोल फेंक स्पर्धा में तूर और भाला फेंक र्धा में रोहित हिस्सा नहीं ले सके। ये दोनों सोमवार को भारत पहुंच रहे हैं क्योंकि उन्हें विश्व चैंपियनशिप के लिए अमेरिका के लिए वीजा की औपचारिकताएं पूरी करनी हैं। एक सूत्र ने कहा, ''अमेरिका वीजा के लिए तूर का साक्षात्कार सोमवार को है और उसे अल्माटी से स्थानीय समयानुसार रात 9.30 बजे उड़ान भरनी होगी। अगर वह अपनी प्रतियोगिता में हिस्सा लेता है, तो वह उड़ान से चूक जाएगा। इसलिए, उसने इस स्पर्धा को छोड़ दिया।''

Next Story
Share it