Begin typing your search above and press return to search.

एथलेटिक्स

टीसीएस विश्व 10 किमी में खिताब का बचाव करने के लिए उतरेंगे निकोलस किमेली और इरेन चेप्टाई

पिछले साल किमेली 27.38 मिनट जबकि चेप्टाई ने 30.35 मिनट का समय लेकर यह प्रतियोगिता जीती थी।

Nicholas Kimeli and Irene Cheptai
X

निकोलस किमेली और इरेन चेप्टाई 

By

Bikash Chand Katoch

Published: 2 May 2023 1:05 PM GMT

कीनिया के निकोलस किपकोरिर किमेली और इरेन चेप्टाई टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) विश्व 10 किमी बेंगलुरू दौड़ में रविवार को क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग में अपना खिताब बचाने के लिए उतरेंगे। इन दोनों ने पिछले साल नए कोर्स रिकॉर्ड के साथ खिताब जीते थे। किमेली 27.38 मिनट जबकि चेप्टाई ने 30.35 मिनट का समय लेकर यह प्रतियोगिता जीती थी।

प्रतिष्ठित विश्व एथलेटिक्स गोल्ड लेबल रोड रेस का दर्जा रखने वाली इस प्रतियोगिता में 210,000 अमरीकी डालर की पुरस्कार राशि रखी गई है।

किमेली ने कहा, ‘‘मैं अपने खिताब का बचाव करने को लेकर उत्साहित हूं। मैंने अच्छी तैयारी की है और आत्मविश्वास से भरा हुआ हूं।’’ पुरुष वर्ग में इस बार चोटी के 12 धावकों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। इन सभी का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कोर्स रिकॉर्ड से बेहतर है।

महिला वर्ग में भाग ले रही चार खिलाड़ियों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कोर्स रिकॉर्ड से बेहतर है। चेप्टाई ने कहा, “मैं बेंगलुरू में वापस आकर रोमांचित हूं, और मेरे पास भारत की अच्छी यादें हैं। मैंने अच्छी तरह से प्रशिक्षण लिया है, लेकिन बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि आप रेस के दिन कैसा महसूस करते हैं।”

इथियोपिया के जेमेचू डिडा और बिरहानु लेगेसी, युगांडा के स्टीफन किस्सा और केन्या के सबस्टियन सावे पुरुष वर्ग में शीर्ष धावकों में शामिल हैं। लेगेसी, जो दुनिया के चौथे सबसे तेज पुरुष मैराथन धावक है, कुछ बार पोडियम स्थान हासिल भी कर चुके है, लेकिन टीसीएस विश्व 10 किमी बेंगलुरु में शीर्ष स्थान हासिल करना अभी बाकी है। "मैं बहुत सकारात्मक महसूस कर रहा हूं, मुझे उम्मीद है कि मेरे साथ यहाँ अच्छी चीज़ें होगी" लेगेस ने कहा।

डिडा, जिन्होंने मार्च में फ्रांस के लिले में 10 किमी जीता और फरवरी में यूएई हाफ मैराथन में चौथे स्थान पर रहे, शानदार फॉर्म में हैं। 10,000 मीटर में टोक्यो ओलंपिक में युगांडा का प्रतिनिधित्व करने वाले किस्सा वर्षों के ट्रैक अनुभव को सड़क पर लाये, और 2022 में हैम्बर्ग में अपनी पहली हस्पा मैराथन में प्रभावशाली 2:04.48 का समय निकाला। वह 2020 में दिल्ली हाफ मैराथन में 58:56 समय के साथ तीसरे स्थान पर भी रहे।

महिला धावकों में 2019 वर्ल्ड क्रॉस कंट्री रजत पदक विजेता इथियोपिया की डेरा डिडा पर सबकी उमीदें होंगी, जिन्होंने एक व्यक्तिगत रिकॉर्ड बनाया और इस साल फरवरी में दुबई मैराथन में 2:21:11 में अपनी पहली मैराथन जीत हासिल की। महिलाओं में खिताब की दावेदार में प्रतिभाशाली त्सेहे जेमेचू शामिल हैं, जो इस साल के टोक्यो मैराथन में 2:16.56 में दूसरे स्थान पर रहीं।

Next Story
Share it