Begin typing your search above and press return to search.

एथलेटिक्स

Commonwealth Games 2022: नीरज चोपड़ा को प्रतिद्वंदी नही दोस्त मानते है पाकिस्तान के भाला फेंक खिलाड़ी नदीम

अरशद ने कहा कि नीरज भाई मेरे भाई है, और राष्ट्रमंडल खेलों में मुझे यहां उसकी कमी खल रही है।

Commonwealth Games 2022: नीरज चोपड़ा को प्रतिद्वंदी नही दोस्त मानते है पाकिस्तान के भाला फेंक खिलाड़ी नदीम
X
By

Pratyaksha Asthana

Published: 5 Aug 2022 12:17 PM GMT

भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा भले ही राष्ट्रमंडल खेलों में न खेल रहे हो पर उनकी कामयाबी का शोर सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मचा हुआ हैं। नीरज का नाम भाला फेंक स्पर्धा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में गिना जाता हैं। और यही वजह है कि भारत का प्रतिद्वंदी पड़ोसी देश पाकिस्तान के खिलाड़ी भी नीरज को अपना दोस्त मानते हैं। और राष्ट्रमंडल खेलों में उनकी कमी को महसूस करते हैं।

पाकिस्तान के भाला फेंक एथलीट अरशद नदीम का कहना है कि उन्हें यहां राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा के खिलाफ प्रतिस्पर्धा की कमी महसूस होगी क्योंकि वे 'एक' परिवार का हिस्सा हैं।

अरशद ने कहा कि नीरज भाई मेरा भाई है। मुझे यहां उसकी कमी खल रही है। अल्लाह उन्हें स्वस्थ रखे और मुझे जल्द उनके साथ प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिले।

उन्होंने कहा कि,"वह अच्छा इंसान है। शुरू में आप थोड़ा 'रिजर्व' रहते हो। जब आप एक दूसरे को जानने लगते हो तो आप खुलने लगते हो, हमारे बीच बहुत अच्छी मित्रता है। मैं उम्मीद करता हूं कि वह भारत के लिए प्रदर्शन करना जारी रखे और मैं अपने देश के लिए अच्छा करता रहूं। हम दोनों ने प्रभावित किया है। हम एक परिवार की तरह हैं।"

मालूम हो कि नीरज ने 'ग्रोइन स्ट्रेन' के कारण राष्ट्रमंडल खेलों से हटने का फैसला किया जबकि अरशद के ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स के साथ पोडियम पर रहने की उम्मीद है। पीटर्स स्वर्ण पदक के प्रबल दावेदार हैं जिन्होंने हाल में विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था।

बता दें भारत-पाक खिलाड़ियों के बीच यह दोस्ती 2016 गुवाहाटी में हुए दक्षिण एशियाई खेलों में हिस्सा लेने के दौरान शुरू हुई। 4 साल पहले जब एशियाई खेलों में नीरज ने स्वर्ण पदक जीता तो अरशद ने कांस्य पदक प्राप्त किया था। तब इस भारतीय ने पाकिस्तानी खिलाड़ी के प्रति गर्मजोशी नहीं दिखायी थी लेकिन अब ऐसा नहीं है।

जिसके बाद नीरज ने पिछले महीने विश्व चैम्पियनशिप में 88.13 मीटर के थ्रो से ऐतिहासिक रजत पदक जीता था जिसमें अरशद पांचवें स्थान पर रहे थे, हालांकि वह फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले पाकिस्तानी बने थे।

टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण जीतने के बाद से नीरज पूरे देश के हीरो बन चुके हैं। अरशद का कहना है कि"जिस तरह से नीरज भाई को आपके देश में शोहरत मिल रही है, मुझे अपनी सरकार और लोगों से काफी समर्थन मिला है। मैं इसके लिए शुक्रगुजार हूं।"

Next Story
Share it