एथलेटिक्स
राष्ट्रमंडल खेलों के पहले भारत की तीसरी महिला एथलीट डोपिंग टेस्ट में हुई फेल
यह महिला एथलीट राष्ट्रमंडल खेलों में भाग नहीं ले पाएगी
राष्ट्रमंडल खेलों के पहले भारतीय दल की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। भारत की दो एथलीट धनलक्ष्मी और ऐश्वर्य बाबू के बाद अब भारत की एक ओर महिला एथलीट डोपिंग में पाॅजिटिव पायी गयी है। जिसके कारण यह महिला एथलीट राष्ट्रमंडल खेलों में भाग नहीं ले पाएगी। यह महिला एथलीट राष्ट्रमंडल खेलों में हिमा दास के 4 गुना 100 रिले से के दल में शामिल थी। जिसके बाद अब इस दल में केवल 4 एथलीट शेष है। अब यदि कोई और एथलीट बाहर होता है तो उसकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को दल के साथ जोड़ना मुश्किल होगा।
वही इस मामले को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के एक शीर्ष पदाधिकारी ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर बताया, 'हां, एथलीट का डोप टेस्ट पॉजिटिव आया है। हम प्रक्रिया का पालन करेंगे।' वहीं आपको यह भी बता दे कि स्प्रिंटर दो साल पहले एक राष्ट्रीय शिविर का हिस्सा थी।
राष्ट्रमंडल खेलों के पहले यह भारत की तीसरी एथलीट है, जो डोपिंग में फेल हुई। इसके पहले एथलीट धनलक्ष्मी के नमूने में एनाबोलिक स्टेरॉयड पाया गया जबकि चेन्नई में 13 और 14 जून को राष्ट्रीय अंतर राज्यीय चैंपियनशिप में लिए गए ऐश्वर्या के नमूनों में ओस्टेरिन पाया गया था। इन दोनों के बाद इस एथलीट के डोपिंग में फेल होने के भारतीय एथलीट दल के लिए और मुसीबतें बढ़ गई है।