एथलेटिक्स
इंडिया ओपन में हिस्सा लेने के लिए तैयार चित्रावेल समेत एल्ड्रिन और तूर
दो दिन के लिए आयोजित इस चैंपियनशिप में 195 खिलाड़ी 8 स्पर्धाओं में भाग लेंगे
एक मार्च से शुरू होने वाले इंडियन ओपन थ्रो और कूद स्पर्धा के दूसरे चरण में भारतीय एथलीट प्रवीण चित्रावेल, जेस्विन एल्ड्रिन और तेजिंदरपाल सिंह तूर हिस्सा लेने जा रहे हैं। इंडियन ओपन इस सत्र में होने वाली पहली ऐसी बड़ी प्रतियोगिता होगी जहां एशियाई और ओलंपिक खेलों के संभावित खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ भिड़ेंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।
दो दिन के लिए आयोजित इस चैंपियनशिप में 195 खिलाड़ी 8 स्पर्धाओं में भाग लेंगे। इन स्पर्धाओं में गोला फेंक, चक्का फेंक, तारगोला फेंक और भाला फेंक पहले दिन, लंबी कूद, ऊंची कूद, त्रिकूद और पोल वॉल्ट शामिल हैं।
गौरतलब है कि चित्रावेल टूर्नामेंट में आईआईएस का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने हाल में एशियाई इंडोर एथलेटिक्स चैम्पयनिशप में राष्ट्रीय इंडोर रिकॉर्ड त्रिकूद लगाकर रजत पदक अपने नाम किया था।