एथलेटिक्स
Asian Indoor Athletics Championships: भारत ने महिला पोल वॉल्ट में रजत और कांस्य पदक जीता
पवित्रा वेंगटेश और रोसी मीना ने फाइनल में क्रमश: 4 मीटर और 3.90 मीटर से पदक जीते
पवित्रा वेंगटेश और रोसी मीना ने शनिवार को एशियाई इंडोर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की महिला पोल वॉल्ट स्पर्धा में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते।
वेंगटेश और मीना ने फाइनल में क्रमश: 4 मीटर और 3.90 मीटर से पदक जीते। जापान की मायू नासु ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
ज्योति याराजी ने महिलाओं की 60 मीटर बाधा दौड़ में 8.16 सेकेंड के समय से राष्ट्रीय इंडोर रिकॉर्ड अपने नाम किया, वह दोनों हीट में सबसे तेज धाविका रहीं और फाइनल में पहुंची। फाइनल रविवार को होगा। ज्योति ने अपने ही राष्ट्रीय इंडोर रिकॉर्ड 8.17 सेकेंड को पीछे छोड़ा।
पुरूषों की 60 मीटर दौड़ में वीके इलाकिया दासन और अमलान बोरगोहेन ने सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई किया। लेकिन फाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं कर सके।
शुक्रवार को भारत ने गोल फेंक एथलीट तेजिंदर पाल सिंह तूर के स्वर्ण पदक सहित चार पदक जीते। शुक्रवार को करणवीर सिंह, प्रवीण चित्रावल और स्वप्ना बर्मन ने भी पदक जीते थे।