Begin typing your search above and press return to search.

एथलेटिक्स

अखिल भारतीय रेलवे क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में बिलासपुर के खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन

इस प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे के 17 विभिन्न ज़ोनों व रेलवे पुलिस फाॅर्स टीम सहित 66 पुरुष एवं 47 महिला प्रतिभागीयों ने भाग लिया

अखिल भारतीय रेलवे क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में बिलासपुर के खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन
X
By

Bikash Chand Katoch

Published: 15 Dec 2022 8:18 AM GMT

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ बिलासपुर द्वारा 53वें अखिल भारतीय रेलवे क्रॉस कंट्री पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता 2022 का आयोजन मध्य प्रदेश के अमरकंटक में दिनांक 14 दिसंबर को सफलता पूर्वक किया गया । प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर की महिला टीम वर्ग में प्रथम तथा पुरुष टीम वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त कर बिलासपुर जोन के गौरव को बढ़ाया।

इस प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे के 17 विभिन्न ज़ोनों व रेलवे पुलिस फाॅर्स टीम सहित 66 पुरुष एवं 47 महिला प्रतिभागीयों ने भाग लिया। पुरुष टीम वर्ग में मध्य रेलवे प्रथम, उत्तर मध्य रेलवे द्वितीय, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे तृतीय स्थान ने प्राप्त किया तथा महिला टीम वर्ग में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने प्रथम, उत्तर मध्य रेलवे द्वितीय एवं मध्य रेलवे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतिभागियों एवम विजेताओं को महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे आलोक कुमार ने अपने भेजे संदेश में कहा कि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से स्वस्थ मन, स्वस्थ शरीर तथा स्वस्थ कार्य वातावरण का निर्माण होता है। जिससे स्वयं की कार्य कुशलता बढ़ने के साथ इनसे जुड़े संस्थान भी लाभान्वित होते हैं। विजेता होना निश्चय ही खुशी की बात है लेकिन प्रतिस्पर्धा में शामिल होना गौरव की बात है। उन्होंने सारे प्रतिभागी खिलाड़ियों तथा विजेताओं को और भी बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

व्यक्तिगत पुरुष वर्ग में अभिषेक पाल मध्य रेलवे ने प्रथम, हर्षद मात्रे मध्य रेलवे ने द्वितीय एवं रवि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही महिला व्यक्तिगत वर्ग छवि यादव उत्तर मध्य रेलवे ने प्रथम टीनू यादव दक्षिण पश्चिम रेलवे ने द्वितीय एवं रीमा पटेल पूर्वी मध्य रेलवे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Next Story
Share it