Begin typing your search above and press return to search.

एथलेटिक्स

एएफआई ने 2023 सत्र के लिए जारी किया कैलेंडर, क्रास कंट्री रेस के साथ होगी सत्र की शुरुआत

कैलेंडर के मुताबिक में झारखंड सीनियर स्तर के तीन में से दो चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा

एएफआई ने 2023 सत्र के लिए जारी किया कैलेंडर, क्रास कंट्री रेस के साथ होगी सत्र की शुरुआत
X
By

Pratyaksha Asthana

Published: 2 Dec 2022 11:48 AM GMT

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने 2023 का घरेलू एथलेटिक्स सत्र की घोषणा की है। जिसकी शुरुआत असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में सात जनवरी को होने वाली राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप के साथ होगी। इस बात की जानकारी गुरुवार को एएफआई ने दी।

जानकारी देते हुए राष्ट्रीय महासंघ ने कहा, "57वीं राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप सात और आठ जनवरी को काजीरंगा में आयोजित की जाएगी। यह एएफआई के द्वारा अगले साल आयोजित की जाने वाली 18 राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिताओं में से पहली होगी।"

कैलेंडर के मुताबिक में झारखंड सीनियर स्तर के तीन में से दो चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा, जिसमें झारखंड की राजधानी रांची में 26 से 30 जुलाई 2023 तक अंतर-राज्य चैंपियनशिप और जमशेदपुर 11 से 14 अक्टूबर तक राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप शामिल हैं। वहीं 12 से 15 जून के बीच होने वाली फेडरेशन कप सीनियर चैंपियनशिप का आयोजन भुवनेश्वर में होना हैं।

एएफआई के अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला ने कहा, "महासंघ विशेष रूप से खुश है कि उसका प्रमुख राष्ट्रीय अंतर-जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट (एनआईडीजेएएम) कोविड-19 महामारी के कारण तीन साल के अंतराल के बाद वार्षिक कैलेंडर में फिर से जुड़ा है।"

उन्होंने कहा, ''हम उत्साहित हैं कि बिहार एनआईडीजेएम के समर्थन करने के लिए आगे आया है और पटना में इसकी मेजबानी करेगा।''

सुमरिवाला के अनुसार घरेलू कैलेंडर 2023 में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। बता दें एशियाई खेलों का आयोजन 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक चीन के हांग्झोउ में होना है।

Next Story
Share it