Begin typing your search above and press return to search.

एथलेटिक्स

एशियाई इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए एएफआई ने की 26 सदस्यीय टीम की घोषणा

इस टीम में 13 पुरुष और 13 महिला एथलीट शामिल हैं।

एशियाई इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए एएफआई ने की 26 सदस्यीय टीम की घोषणा
X
By

Pratyaksha Asthana

Updated: 7 Jan 2023 3:17 PM GMT

कजाकिस्तान के अस्ताना में 10 से 12 फरवरी तक होने वाली 10वीं एशियाई इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने शनिवार ने 26 सदस्यीय टीम की घोषणा की हैं।

टोक्यो ओलंपियन तजिंदरपाल सिंह तूर और राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक ज्योति याराजी समेत इस टीम में 13 पुरुष और 13 महिला एथलीट शामिल हैं।

बता दें आयोजन के पिछले सत्र में भारत ने छह पदक जीते, जिसमें चार रजत और दो कांस्य शामिल थे।

भाग लेने वाले खिलाड़ियों के नाम-

पुरुष: एलाकिया दासन (60 मीटर), अमलान बोरगोहेन (60 मीटर), तेजस शिरसे (60 मीटर बाधा दौड़), सर्वेश अनिल कुशारे (ऊंची कूद), अरोमल टी (हाई जंप), शिव सुब्रमण्यम (पोल वॉल्ट), प्रशांत सिंह कनहिया (पोल वॉल्ट), जेसविन एल्ड्रिन (लंबी कूद), मोहम्मद अनीस याहिया (लंबू कूद), प्रवीण चित्रवेल (त्रिकूद), अरुण एबी ( त्रिकूद), तजिंदरपाल सिंह तूर (गोला फेंक), करणवीर सिंह (गोला फेंक)

महिला: ज्योति याराजी (60 मीटर और 60 मीटर बाधा दौड़), अर्चना सुसेंद्रन (60 मीटर), सपना कुमारी (60 मीटर बाधा दौड़), अभिनय शेट्टी (ऊंची कूद), रोजी मीना पॉलराज (पोल वॉल्ट), पवित्रा वेंकटेश (पोल वॉल्ट), शैली सिंह (लंबी कूद) , नयना जेम्स (लंबी कूद), शीना एनवी ( त्रिकूद), पूर्वा हितेश सावंत (त्रिकूद), आभा खटुआ (गोलाफेंक), स्वप्ना बर्मन (पेंटाथलॉन), सौम्या मुरुगन (पेंटाथलॉन)।

Next Story
Share it