एथलेटिक्स
EXCLUSIVE: मैंने देर कर दी, वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेरे हाथ से गोल्ड मेडल निकल गया - नीरज चोपड़ा
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में चोट की वजह से नहीं खेल पाए भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा अब पूरी तरह से फ़िट हैं और वह गुरुवार से रांची में हो रही 59वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप से वापसी करने वाले हैं। द ब्रिज हिन्दी के साथ ख़ास बातचीत में नीरज चोपड़ा ने ये भी कहा कि उन्हें वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में न खेल पाने का मलाल है।
EXCLUSIVE: भारतीय बास्केट बॉल की स्टार खिलाड़ी शिरीन लिमये से दिल की बात
''मैं चोट की वजह से दोहा नहीं जा पाया और मुझे ऐसा लगता है कि एक पक्का पदक और वह भी स्वर्ण पदक मेरे हाथों के नीचे से निकल गया, क्योंकि अगर मैं जाता तो देश के लिए गोल्ड ज़रूर लेकर आता। क्योंकि इसके लिए मैंने पूरी तैयारी की थी, लेकिन चोट पर किसी का कंट्रोल नहीं है और एक मलाल रह गया। हालांकि अब मैं इसे सोचते हुए ख़ुद को और टेंशन भी नहीं देना चाहता, बस यही कोशिश करूंगा कि इस चोट से उबर कर फिर बेहतरीन वापसी करूं।'' : नीरज चोपड़ा, जेवलिन थ्रोअर, भारत
परदीप नरवाल के 4 बड़े रिकॉर्ड जो उन्हें बनाते हैं प्रो कबड्डी इतिहास का सर्वश्रेष्ठ
नीरज चोपड़ा क़रीब एक साल तक चोट की वजह से मैदान से बाहर रहे हैं और अब रांची में राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में वापसी कर रहे हैं, नीरज इस चैंपियनशिप में 4 साल बाद खेल रहे हैं। इसको लेकर भी नीरज काफ़ी उत्साहित दिखे।
''पहली बार मैं 2015 में राष्ट्रीय ओपन चैंपियनशिप खेला था और अब 4 साल बाद इस इवेंट में हिस्सा ले रहा हूं, लेकिन मैं बेहद ख़ुश हूं क्योंकि अगर मैं किसी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेल रहा होता तो मुझपर ज़्यादा दबाव होता। पर यहां अगर चोट से वापसी करते हुए मुझे लगेगा कि मैं फ़िट नहीं हूं या कुछ समस्या है तो मैं बीच में ही छोड़ सकता हूं।'' : नीरज चोपड़ा, जेवलिन थ्रोअर, भारत
नीरज चोपड़ा के कंधे की सर्जरी हुई थी, और इसलिए वह मैदान से क़रीब एक साल से बाहर थे, इसको लेकर जब द ब्रिज ने उनसे जानना चाहा कि वह कैसे इससे बाहर आए और अब आगे का क्या प्लान है, इसपर भी नीरज का जवाब काफ़ी सकारात्मक था।
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अविनाष साब्ले ने इस तरह रच डाला था इतिहास
''जब आपको चोट लग जाती है और फिर आप रिहैब में होते हैं तो कुछ ज़्यादा नहीं सोच सकते, मैंने भी मुंबई में समय बिताया और फिर अब पूरी तरह से वापसी के लिए तैयार हूं। मेरी तैयारी टोक्यो 2020 के लिए समझिए अब शुरू हो गई है और मैं देशवासियों का साथ और आशीर्वाद भी चाहता हूं ताकि अच्छा कर सकूं।'' :नीरज चोपड़ा, जेवलिन थ्रोअर, भारत
आपको ये भी बताते चलें कि रांची में होने वाली इस 59वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा के अलावा मुहम्मद अनस, जिसना मैथ्यू भी नज़र आएंगे। जबकि अविनाष साब्ले, शिवपाल सिंह और जिनसन जॉनसन के हिस्सा नहीं लेने की संभावनाएं हैं।