एथलेटिक्स
NADA ने किया अपील करने से इंकार, बातचीत से सुलझाना चाहती है मामला
करीब दो दिन पहले किरन रिजिजू ने WADA के निलंबन के खिलाफ अपील करने की बात कही थी और आज स्पोर्ट्स सेक्रेटरी, राधे श्याम, ने कोर्ट ऑफ़ अरबितराशं ऑफ़ स्पोर्ट्स से WADA के निर्णय के खिलाफ अपील करने के लिए मना कर दिया है|
NDTL, जो भारत की डोप टेस्ट लेबोरेटरी है, को 20 अगस्त से 6 महीने तक के लिए निलंबित कर दिया था| NADA के मुताबिक उन्होंने वह सारे बदलाव किये थे जो WADA चाहता था और अपने स्तर को भी बेहतर करने की कोशिश की है इसलिए उनका यह निर्णय आश्चर्य कर देने वाला रहा है|
"हमे यह पता चला है कि सीधे बातचीत करना एक आसान रास्ता है और इसलिए सरकार ने निर्णय किया है कि कोई भी अपील नहीं की जाएगी| हमने WADA की ज़रूरतों के हिसाब से बदलाव किये हैं और बातचीत से कुछ सकारात्मक रेस्पॉन्स भी आया है|"
WADA के सस्पेंशन के बाद, मंत्री और सेक्रेटरी दोनों ने ही बोला था कि 21 दिनों के भीतर अपील कर के इस निलंबन को हटाएंगे पर अब यह फैसला सामने आया है| "हम WADA के लोगों को पेरिस और पोलैंड में होने वाली, डोपिंग कांफ्रेंस में मिलेंगे और इस विषय पर बार करेंगे।''
सूत्रों के मुताबिक, अपील करना मतलब वकीलों की फीस पर खर्चा जो इस वक्त खेल मत्रालय नहीं उठा सकता| और इस बात का भी भरोसा नहीं था कि 20 फरवरी से पहले की तारिख मिलती भी या नहीं| हाल ही में वेटलिफ्टिंग और बॉक्सिंग की टीम बिना डोप टेस्ट के ही विदेश चली गई|